Basant Panchami 2021 : बसंत पंचमी पर बन रहे दो बड़े संयोग, सफलता के लिए जरूर करें ये उपाय

Basant Panchami 2021 : बसंत पंचमी पर बन रहे दो बड़े संयोग, सफलता के लिए जरूर करें ये उपाय
X
  • विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती ( Maa Saraswati puja) का जन्मदिवस और उनकी पूजा का महापर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि अर्थात 16 फरवरी दिन मंगलवार को मनाया जाएगा।
  • बसंत पंचमी (Basant Panchami ) पर शुभ योग (Shubh Yog) में सफलता दिलाने के लिए आपको उपाय (Upay) जरुर करने चाहिए।

Basant Panchami 2021 : विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती ( Maa Saraswati puja) का जन्मदिवस और उनकी पूजा का महापर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि अर्थात 16 फरवरी दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन से ही बसंत ऋतु की शुरूआत भी होती है। ज्योतिष की मानें तो वर्ष 2021 की बसंत पंचमी पूजा-पाठ और उपायों की दृष्टि से बहुत ही लाभकारी होने वाली है क्योंकि इस बार बसंत पंचमी (Basant Panchami) के मौके पर 2 बड़े शुभ योग बन रहे हैं। तो आइए जानते हैं ये शुभ योग क्या हैं, बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त क्या होगा और इस शुभ योग में आपको कौन से उपाय करने चाहिए जो आपको सफलता दिलाने में बेहद लाभकारी रहेंगे।

Also Read : Basant Panchami 2021 : बसंत पंचमी पर बन रहा शुभ संयोग, जरूर करें ये काम

बसंत पंचमी शुभ योग

इस साल बसंत पंचमी पर रेवती नक्षत्र में अमृत सिद्धि योग और रवियोग में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-आराधना होगी और 16 फरवरी को मां की प्रतिमा स्थापित करने के बाद 17 फरवरी, दिन बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन से ही बच्चों को अक्षर अभ्यास या उनकी विद्या आरंभ कराने की परंपरा है। अस बार बसंत पंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त लगभग छह घंटे का होगा।

Also Read : Lal Kitab : लाल किताब के इस अचूक वशीकरण टोटके को बहुत ही सोच समझकर करें प्रयोग

बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त 2021

बसंत पंचमी की तिथि

16 फरवरी 2021, दिन मंगलवार

बसंत पंचमी सरस्वती पूजा मुहूर्त

प्रात:काल 07:03 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक

पंचमी तिथि प्रारम्भ

16 फरवरी प्रात:काल 03:36 बजे से

पंचमी तिथि समाप्त

17 फरवरी प्रात:काल 05:46 बजे

बसंत पंचमी पूजाविधि

बसंत पंचमी के दिन सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी की पूजा पूर्वाह्न से पहले करने का विधान है। मा सरस्वती ज्ञान और शांति का प्रतीक भी मानी जाती हैं इसलिए उनकी पूजा के दौरान विशेषकर विद्यार्थियों को उन्हें प्रसन्न करने और शिक्षा का वरदान प्राप्त करने के लिए पूजा में सफेद और पीले रंग के फूलों व वस्त्रों का प्रयोग करते हुए विधिवत पूजा संपन्न करनी चाहिए। इसके बाद मां सरस्वती को प्रसाद के रूप में बूदीं व चावल की खीर का प्रसाद चढ़ाना चाहिए।

बसंत पंचमी उपाय

वर्ष 2021 में बसंत पंचमी के दिन शुभ योग में यदि आप विशेषकर छात्र वर्ग सरस्वती जी की पूजा और इन शुभ योगों में कुछ उपाय कर लेते हैं तो आपको इसके विशेष लाभ जीवन में प्राप्त हो सकते हैं।

  1. बसंत पंचमी के दिन स्नान के बाद मां सरस्वती को सफेद चंदन का तिलक लगाकर सफेद फूलों की माला अवश्य अर्पित करें। इस उपाय से विद्या अर्जन में आ रही समस्त बाधाओं का निवारण होता है।
  2. बसंत पंचमी के दिन शुभ योग में अध्ययन से जुड़ी सामग्री को पूजा स्थल पर रखकर उन पर रोली से स्वास्तिक बनाएं ये उपाय आपको जीवन में सफलता दिलाने में बहुत ही लाभकारी होगा।
  3. बसंत पंचमी के दिन पूजा के समय मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ श्रीगणेश जी की पूजा भी जरुर करें। क्योंकि श्रीगणेश जी बल, बुद्धि के दाता हैं।
  4. सरस्वती पूजा के समय हल्दी का प्रयोग कर इस हल्दी को पूजा के बाद अपने पास रख लें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story