Basant Panchami 2021 : एक क्लिक में पढ़ें मां सरस्वती की आरती, मिलेगा विद्या और ज्ञान का वरदान

- मां सरस्वती (Maa Saraswati) को प्रसन्न करने के लिए बसंत पंचमी (Basant Panchami) का दिन बहुत खास माना जाता है।
- लोग बसंत पंचमी के दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का जन्मोत्सव मनाते हैं।
- मां सरस्वती अपने भक्तों के हृदय में ज्ञान का दीपक जलाती हैं।
Basant Panchami 2021 : मां सरस्वती (Maa Saraswati) को प्रसन्न करने के लिए बसंत पंचमी (Basant Panchami) का दिन बहुत खास माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। पौराणिक मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने से मां प्रसन्न होकर अपने भक्तों को ज्ञान और विद्या का आशीर्वाद देती हैं। और उनके हृदय में ज्ञान का दीपक जला देती हैं। जिससे व्यक्ति अपने जीवन में अनेक सफलताओं को प्राप्त करके सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य, धन, धान्य और वैभव की प्राप्ति करता है। तो आइए इस बसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञानदायिनी मां सरस्वती को उनकी आरती पढ़कर प्रसन्न करें और विद्या व ज्ञान का वरदान प्राप्त करें।
मां सरस्वती की आरती (Maa Saraswati Aarti)
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय.....
चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी।
सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ जय.....
बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।
शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ जय.....
देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया।
पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ जय.....
विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो।
मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो ॥ जय.....
धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो।
ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ जय.....
मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें।
हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें ॥ जय.....
जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय.....
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।
सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय.....
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS