Basant Panchami 2022: विद्यारंभ के लिए सबसे अच्छा दिन है बसंत पंचमी, जानें इसके नियम और इस दिन क्या कर सकते हैं कार्य

Basant Panchami 2022: छात्रों के साथ लेखन कार्य करने के लिए बसंत पंचमी का दिन विशेष होता है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती का दिन होने के कारण मां सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है। विद्यारंभ समारोह किया जाता है। गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि वह ऋतुओं का वसंत है। छह ऋतुओं में वसंत ऋतुराज के रूप में पूजनीय है। इस अवसर पर प्रकृति एक नया रूप धारण करती है।
ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी में पर बन रहे ये शुभ योग, जाने इनका महत्व
मुहूर्त के बिना कर सकते हैं शादी
विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि बसंत पंचमी का दिन दोषमुक्त दिन माना जाता है। इसी वजह से इसे सेल्फ साइडिंग और अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। इसी वजह से इस दिन बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। विवाह के अलावा मुंडन समारोह, यज्ञोपवीत, गृह प्रवेश, वाहन खरीदना आदि शुभ कार्य भी किए जाते हैं। इस दिन को बागेश्वरी जयंती और श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है।
ये भी पढ़ें : Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर बनता है विवाह का सबसे उत्तम योग
बसंत पंचमी के नियम
विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि जब सरस्वती अवतरित हुई थीं उस वक्त ब्रह्मांड में लाल, पीली और नीली आभा हुई थी। सबसे पहले पीली आभा दिखी थी। इसलिए मां सरस्वती का प्रिय रंग पीला है। लेकिन इस दिन भूलकर भी काले, लाल या फिर रंग-बिरंगे के वस्त्र न पहनें। बसंत पंचमी के दिन मांस-मंदिरा से दूरी बनाकर रखें। इस दिन सात्विक भोजन ग्रहण करें। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती हैं। इसलिए किसी को भी अपशब्द न कहें और न ही किसी का अपमान करें। इसलिए मन में जरा सा भी बुरे विचार न लाए। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन बिना स्नान किए किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए। इसलिए इस दिन स्नान करके मां सरस्वती की पूजा करके ही कुछ ग्रहण करें। बसंत पंचमी के दिन से बसंत ऋतु भी शुरू हो जाती हैं। इसलिए इस दिन पेड़-पौधों की कटाई-छटाई भी नहीं करनी चाहिए।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS