Basant Panchami 2021 : बसंत पंचमी के दिन कर लें ये पांच काम, आपको मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता

Basant Panchami 2021 : बसंत पंचमी के दिन कर लें ये पांच काम, आपको मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता
X
  • माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी (Basant Panchami) मनाई जाती है।
  • बसंत पंचमी के दिन सिद्धि और सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग बन रहा है।
  • बसंत पंचमी के पांच अचूक उपाय

Basant Panchami 2021 : माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी ( Basant Panchami ) मनाई जाती है। इस दिन विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती (Maa saraswati) का जन्मोत्सव और उनकी पूजा की जाती है। इस साल वर्ष 2021 में बसंत पंचमी के दिन सिद्धि और सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग बन रहा है। जिसके कारण इस दिन का महत्व और भी कई गुना अधिक बढ़ जाएगा। इसी दिन से बसंत ऋतु का आरंभ होता है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की आराधना करने से कार्यों में सफलता, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन सफलता प्राप्ति के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में।

Also Read : Vivah Muhurat 2021: बसंत पंचमी और फुलेरा दूज के अबूझ मुहूर्त में होली से पहले 2 दिन बजेंगी शहनाई

बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त 2021 कैलेंडर

बसंत पंचमी तिथि

साल 2021 में बसंत पंचमी का पर्व 16 फरवरी, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा।

पंचमी तिथि आरम्भ

16 फरवरी, दिन मंगलवार प्रात:काल 03:36 बजे से

पंचमी तिथि समाप्त

17 फरवरी, दिन बुधवार प्रात:काल 05:46 बजे

बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त

16 फरवरी मंगलवार प्रात:काल 06:59 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक

बसंत पंचमी पूजाविधि

बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान है। इस दिन प्रात:काल स्नान के बाद पूजास्थल पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें और प्रतिमा को पीले रंग के फूल और वस्त्र अर्पित करें। अब पूजा के स्थान पर वाद्य यंत्र और किताबों को रखकर इनकी भी पूजा करें और मां सरस्वती की वंदना का पाठ करें। बसंत पंचमी के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और श्रीहरि विष्णु जी की भी पूजा करनी चाहिए। पूजा स्थल पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर श्रीसूत्क का पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना गया है।

Also Read : Valentines Day Gift Ideas 2021 : वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दें ये खास गिफ्ट, हर दिन मजबूत होगा आपका रिश्ता

विद्या और बुद्धि के लिए करें ये पांच काम

बसंत पंचमी को देवी सरस्वती का दिन माना जाता है। शास्त्रों में इस दिन के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। जिनका यदि पालन कर मां सरस्वती की आराधना की जाए तो आपकी मनोकामना पूरी होती हैं और आपको हर कार्य में सफलता मिलती है।

1. हथेलियों में मां सरस्वती का वास होता है। इसलिए इस दिन बसंत पंचमी के दिन प्रात:काल उठकर अपनी हथेलियां देखनी चाहिए। ये मां सरस्वती के दर्शन करने के बराबर ही माना जाता है।

2. बसंत पंचमी के दिन अपनी कापी-किताबों में मोर पंख जरुर रखना चाहिए। मान्यता है कि इससे छात्रों का मन पढ़ाई में लगने के साथ ही उनका पढ़ाई पर फोकस होता है।

3. बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र पहनकर मां सरस्वती की पीले फूलों से पूजा करें और पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए।

4. बसंत पंचमी के दिन छात्रों को मां सरस्वती की आराधना कर उनके मंत्रों का जप करने से विद्या और बुद्धि प्राप्ति होती है।

5. बसंत पंचमी के दिन शिक्षा से जुड़ी चीजें दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story