Bazar Ke Star: मंगलवार से हो रही है अगस्त की शुरुआत, जानें क्या रहेगी बाजार की स्थिति

Bazar ke star: कारोबारी सत्र के दौरान इस सप्ताह में हम अगस्त महीने में प्रवेश करेंगे। वहीं, अगस्त महीने की शुरुआत मंगलवार के दिन से हो रही है। साथ ही मंगल अपने सिंह राशि में गोचर कर रहा है और 18 अगस्त को ट्रेड के कारण ग्रह बुध की कन्या राशि में गोचर करेंगे। इसके साथ ही सूर्य 17 अगस्त को सिंह राशि में गोचर कर रहा है। बाजार की स्थिति से इसे अच्छा महीना मान सकते हैं। बाजार में कुछ सुधार होते हुए दिखाई दे रहा है। आइये जानते हैं कि क्या कहती है इस अगस्त महीने के बाजार की स्थिति...
व्यापार में होगी वृद्धि
31 को चंद्रमा शुक्र के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर कर रहा है। इससे हमें पता चलता है कि इस महीने बाजार की स्थिति थोड़ी ठीक-ठाक रहने वाली है। इसमें लग्जरी, ब्यूटी के साथ ही एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, 1 अगस्त, 2023 से चन्द्रमा सूर्य के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर कर रहा है। ऐसे में बाजार के छोटे कारोबार में भी बढ़ोतरी की अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही सरकारी सेक्टर की कंपनियां भी अच्छा ग्रोथ करेगी।
ये भी पढ़ें... सपने में इन चीजों को देखना बहुत ही शुभ, बदल जाएगी आपकी किस्मत
बाजार में रहेगा उतार-चढ़ाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 2 अगस्त को चंद्रमा करीब एक बजे तक श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे। ऐसे में पहले हाफ में बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है, जबकि बाद में यह बहुत ही सही हो जाएगा। इसके अलावा, 3 अगस्त को सुबह के समय चंद्रमा 10 बजे तक राहु के शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस दिन भी बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS