सपने में दिखे सांप तो हो जाएं सावधान...

स्वप्न शास्त्र के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति सोते समय कुछ ना कुछ अवश्य देखता है। ज्योतिष के अनुसार इन स्वप्न के कुछ ना कुछ फल जरुर होते हैं, संबंधित व्यक्ति को भविष्य में इन स्वप्नों के फल जरुर देखने को मिलते हैं। तो आइए जानें स्वप्न में सांप देखने का क्या फल होता है।
स्वप्न में सांप देखना
आपको सपने में क्या दिखाई देता है, इससे कई अच्छी और बुरी बातें जुड़ी होती हैं। इसी तरह सपने में सांप देखना भी कुछ इशारा करता है। वेद-पुराणों के अनुसार सांप को बुरी शक्तियों का प्रतीक माना गया है। यदि आपको सपने में सांप दिखाई दे रहा है तो समझ लीजिए भविष्य में आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं।
हर सपने का मतलब
स्वप्न में सांप दिखाई देने पर उसका रंग, आकार और उसकी लड़ाई भी अलग-अलग चीजों की तरफ इशारा करती है। कुछ सपने आपको परेशानी से आगाह करते हैं तो कुछ आपके और परिवार के लिए अच्छे होते हैं। आगे की स्लाइड में जानिए सांप दिखाई देने से जुड़े कुछ ऐसे ही स्वप्न और उनका मतलब।
सांप के काटने का मतलब
इसी तरह कुछ लोग सपने में देखता है कि उन्हें सांप ने काट लिया। यदि आपको भी ऐसा स्वप्न दिखाई दें तो यह चिंता का विषय हो सकता है। इसका तात्पर्य है कि आप किसी भयंकर बीमारी की चपेट में आने वाले हैं।
इलाज कराते हुए देखें तो
यदि आपने स्वप्न में सांप के काटने के बाद डॉक्टर को इलाज करते हुए देखा तो यह अच्छा संकेत है। इसका अर्थ है कि जल्द ही आपकी कामेच्छा शांत होने वाली है।
बड़ा सांप देखना
सपने में बड़ा सांप देखना अच्छा नहीं माना जाता। इसका तात्पर्य है सपना देखने वाले का जीवन संकट में है, जल्द उसकी मृत्यु हो सकती है। आप खुद को नाग से घिरे हुए देखे और संघर्ष के बाद आपने उसे मार दिया तो इसका मतलब है कि परेशानी अब टल गई है।
सपने में सांप का रंग
सपने में सांप के अलग-अलग रंग भी कुछ न कुछ इशारा करते हैं। यदि आप स्वप्न में सांप को अपनी तरफ आता हुआ देखते हैं या आपको रास्ते में काला सांप दिखे तो समझना चाहिए कि व्यक्ति की सेक्सुअल इच्छा चरम पर है।
विवाहित लोग देखें तो
यदि कोई विवाहित महिला या पुरुष स्वप्न के दौरान काले सांप को रास्ते में देखें तो उसको समझ लेना चाहिए की उसका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है। ऐसे में पति-पत्नी को अपने संबंध सुधारने का प्रयास करना चाहिए।
सांप से खेलते देखने पर
यदि आप सपने में खुद को सांप के साथ खेलता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब है आप आशिक मिजाज है। ऐसे पुरुष या महिला की संभोग और सहसवास की प्रबल इच्छा होती है। ऐसे व्यक्ति की सेक्सुअल इच्छा उस पर हावी रहती है और वह कोई भी दूसरा काम अच्छे से नहीं कर पाता।
सांप को मारना
यदि आपको सांप को मारने का स्वप्न दिखाई दें तो यह आपके लिए अच्छा है। इसका मतलब है निकट भविष्य में आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करने वाले हैं। इसका दूसरा मतलब यह हो सकता है कि आपको अचानक धन प्राप्ति होने वाली है।
नाग दिखाई देने पर
सपने में नाग दिखाई देता है, ऐसे देखकर बुरा महसूस करने की जरूरत नहीं है। स्वपन में नाग देखना शुभ माना जाता है। इसका मतलब है आपके जीवन में सुख-समृद्धि आने वाली है। काला नाग दिखाई दें तो यह आपके आर्थिक रूप से मजबूत होने की तरफ इशारा करता है।
सांप के दांत देखना
यदि आपको स्वप्न में सांप के दांत दिखाई दें तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपको कोई अपना नजदीकी रिश्तेदार या मित्र हानि पहुंचा सकता है। सपने के कुछ दिन बाद तक किसी भी काम में सोच-समझकर ही कदम उठाए।
सांप-नेवले की लड़ाई
स्वप्न में सांप और नेवले की लड़ाई देखना शुभ नहीं माना जाता। यदि आपको दोनों की लड़ाई दिखाई दें तो समझ लीजिए आपको किसी कारणवश कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS