जानिए गुरु पर्वत X के निशान के लाभ

जानिए गुरु पर्वत X के निशान के लाभ
X
हाथों में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग चिह्नों का अलग-अलग मतलब होता है। तथा हाथ के इन्हीं चिह्नों में एक अक्षर छिपा होता है जिसे हम लोग X चिह्न कहते हैं। X हाथ में कई अलग-अलग स्थानों पर होता है।

हाथों में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग चिह्नों का अलग-अलग मतलब होता है। तथा हाथ के इन्हीं चिह्नों में एक अक्षर छिपा होता है जिसे हम लोग X चिह्न कहते हैं। X हाथ में कई अलग-अलग स्थानों पर होता है। लेकिन अगर यही X का निशान गुरु पर्वत के नीचे होता है तो इस X का क्या मतलब होता है। आइए आप भी जानें।


हमारे हाथ में जो गुरु पर्वत होता वह बहुत ही स्ट्राँग होता है। अगर आपके गुरु पर्वत के नीचे X का निशान होता हैं तो यह X आपको अपने जीवन में बहुत कुछ देता है। यानि यह आपको धन देता है, पद देता है, प्रतिष्ठा देता है। मान दिलाता है। सम्मान दिलाता है। लीडरशिप देता है। और जिन लोगों के गुरु पर्वत के नीचे यह X का निशान होता है उन लोगों के बहुत सारे दोस्त होते हैं। ऐसे लोगों में नेतृत्व की क्षमता होती है। मित्रता करने की क्षमता अधिक होती है। तथा बहुत कुछ ऐसे लोगों के हाथों में होता है। तथा यही निशान आपकी जीवनसाथी के हाथ में हो, यानि अगर आप पति हैं तथा यह X का निशान आपकी पत्नी के हाथ में गुरू पर्वत के नीचे हो तो वह स्त्री बहुत अच्छे परिवार से होती है। तथा बहुत ही सभ्य महिला होती है। ऐसी महिला पूजा-पाठ की तरफ बहुत ध्यान रखती है। वह महिला बड़ी धार्मिक प्रवृति की होती है। और ऐसी महिला विवाह के साथ ही आपके जीवन में सौभाग्य को भर देती है। तथा आपका वैवाहिक जीवन आनन्ददायक होता है। यानि कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ही सुखमय होता है।

Tags

Next Story