Bholenath Puja: भगवान शंकर की ऐसे करें पूजा, पूर्ण होगी सारी मनोकामनाएं

Bholenath Puja: भगवान शंकर की ऐसे करें पूजा, पूर्ण होगी सारी मनोकामनाएं
X
Bholenath Puja: भगवान शंकर की ऐसे पूजा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी। जानें पूजन विधि...

Bholenath Puja: सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं। साथ ही मनोकामना भी पूर्ण होती है। वहीं, भगवान का दिया हुआ आशीर्वाद कोई वरदान से कम नहीं होता है। इसलिए सनातन धर्म में पूजा-पाठ का एक अलग ही महत्व है। पूजा करने से सिर्फ आशीर्वाद ही नहीं सुख-समृद्धि भी मिलती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, देवो के देव महादेव की सोमवार के दिन पूरी विधि-विधान के साथ पूजा करने से भगवान शंकर की भक्तों पर असीम कृपा बनी रहती है। आइये जानते हैं भगवान भोलेनाथ की पूजा कैसे करें...

सोमवार का दिन विशेषकर भगवान शंकर का दिन होता है, इसलिए सभी मंदिर में सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा करने के लिए तांता लगा रहता है। सोमवार के दिन पूजा और भगवान शंकर का व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। हिन्दू धर्म में अलग-अलग शिवलिंग की पूजा करने का विधान है। वहीं, शास्त्रों के अनुसार जब पारे से बने शिवलिंग की पूजा होती है, तो उसपर मां लक्ष्मी और धन के देवता कुवेर का वास होता है। यही नहीं काले रंग की पत्थर से बना शिवलिंग सभी मनोकामना को पूरा करने वाला माना गया है।

शंकर भगवान की पूजा करने का उपाय

अगर शंकर भगवान को खुश करना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन भगवान शंकर की मंदिर में दीपदान करें और ओम नम: शिवाय का 108 बार जाप करें। साथ ही इस दिन कच्चे चावल में तिल मिलाकर दान करें, जिससे पितृ दोष खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें... कब है आषाढ़ मासिक शिवरात्रि, जानें इसका शुभ मुहूर्त और महत्व

वहीं, सोमवार के दिन रुद्राक्ष भी अर्पित करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाता है। सोमवार के दिन सफेद रंग का कपड़ा पहने और तिलक लगाएं। भोले नाथ को गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें इसके बाद बाबा को सफेद चंदन और भस्म से तिलक लगाएं, साथ ही सफेद पुष्प, धतूरा, बेलपत्र, शमीपत्र आदि चढ़ाकर भगवान शंकर को खुश करें।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story