Bhai Dooj 2020 : भाई दूज पर घर से दूर है भाई तो इस विधि से करें तिलक,आप दोनों को ही मिलेगा इसका लाभ

Bhai Dooj 2020 : भाई दूज का त्योहार गोवर्धन पूजा (Goverdhan Puja) के दूसरे दिन मनाया जाता है। इस साल भाई दूज का त्योहार 16 नवंबर 2020 (Bhai Dooj Festival 16 November 2020) को मनाया जाएगा। यह दिन भाई बहन के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।क्योंकि इस दिन बहने अपने भाई को अपने घर भोजन के लिए आमंत्रित करती हैं और उन्हें प्रेम पूर्वक भोजन कराकर उनका तिलक करती हैं। लेकिन कई बात कुछ कारणों की वजह से भाई अपनी बहन के घर नहीं पहुंच पाते या फिर भाई के दूर होने के कारण बहने उनका तिलक नहीं कर पाती लेकिन आज हम आपको ऐसी विधि बताएंगे जिससे आप और आपका भाई दूर बैठकर भी भाई दूज का त्योहार मना सकेंगे।
भाई के घर से दूर होने पर तिलक की विधि (Bhai Ke Ghar Se Door Hone Per Tilak Ki Vidhi)
1.भाई दूज के दिन बहने सबसे पहले सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें।
2.इसके बाद पूजा स्थल या फिर जहां आपको पूजा करनी हो उस जगह को अच्छी तरह से साफ कर लें।
3. इसके बाद आपके जितने भी भाई हैं जो आपसे दूर हैं उतने ही बाजार से गोले लेकर आएं। इसके बाद एक चौकी या पटरे पर उन गोलों को भाई मानकर पीले रंग के वस्त्र पर स्थापित करें।
4.गोलों को स्थापित करने के बाद चौकी पर अष्टदल कमल बनाएं।अगर आप ऐसा नहीं कर सकती तो गुलाब के फूल लेकर उस चावल रखकर उस गोले को स्थापित कर लें। 5. उसके बाद गंगाजल मिश्रित जल रख लें। इसके बाद गोले को गंगाजल मिश्रित जल से स्नान कराएं और उस पर रोली और चावल से तिलक करके फूल चढ़ाएं।
6. इसके बाद उस गोले को मिठाई का भोग लगाएं। अगर आप यह मिठाई स्वंय अपने हाथों से बनाती है तो ज्यादा अच्छा है नहीं तो आप इसे बाजार से भी ला सकती हैं।
7.इसके बाद आपके उन गोलों को जल अर्पित करें। इसके लिए आपको स्टील के गिलास या लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए।
8.जल अर्पित करने के बाद उन गोलों की आरती उतारें और उन्हें पीले रंग के कपड़े से ढक दें।
9.इसके बाद उन गोलों को शाम तक उसी चौकी पर ही रहने दें।इसके बाद यमराज से अपने भाई की लंबी उम्र और उनकी सभी प्रकार कष्टों से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। 10. अगले दिन उन गोलों को पूजा स्थान से उठाकर अपने पास सुरक्षित रख लें और अगर भाई के पास भेज सकती हों तो भाई के पास भेज दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS