Bhai Dooj 2020 : भाई दूज पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकता है भाई को नुकसान

Bhai Dooj 2020 : भाई दूज पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकता है भाई को नुकसान
X
Bhai Dooj 2020 : भाई दूज (Bhai Dooj) पर बहने अपने भाई को तिलक (Tilak) करके नर्क में दी जाने वाली यातनाओं से बचाती हैं। लेकिन इस दिन कुछ ऐसे भी कार्य हैं जो भाई और बहन दोनों को ही नहीं करने चाहिए। क्योंकि इन कार्यों को करने से भाई और बहन दोनों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Bhai Dooj 2020 : भाई दूज का त्योहार 16 नवंबर 2020 (Bhai Dooj Festival 16 November 2020) को मनाया जाएगा। गोवर्धन पूजा के अगले दिन मनाए जाने वाले इस त्योहार को यम द्वितीया (Yam Dwitiya) के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भाई बहनों के घर जाकर भोजन करते हैं और बहने अपने भाई को यमदेव के प्रकोप से बचाने के लिए उन्हें तिलक करती हैं। लेकिन भाई दूज पर कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें करना वर्जित माना गया है तो आइए जानते हैं भाई दूज पर क्या न करें।

भाई दूज पर क्या न करें (Bhai Dooj Per Kya Na Kare)

1. भाई दूज के दिन भाई को बहन के होते हुए भी अपने घर पर भोजन नहीं करना चाहिए। यदि बहन के पास पहुंचना संभव न हो सके तो गाय के समीप बैठकर भोजन करें।

2. इस दिन किसी भी बहन को अपने भाई से झगड़ा नहीं करना चाहिए और न हीं किसी भाई को अपनी बहन से झगड़ा करना चाहिए।

3. भाई दूज के दिन बहन के बनाए गए भोजन का निरादर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भाई को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैय़

4. इस दिन बहन को अपने भाई के उपहार को निरादर नहीं करना चाहिए।

5. भाई दूज के दिन अपनी बहन से झूठ बिल्कुल भी न बोलें। ऐसा करने से आपको यमराज के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है।

6. इस दिन मांस और मदिरा का सेवन बिल्कुल भी न करें, नहीं तो आपको यम देव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

7. भाई दूज के दिन बहनों को भाई का तिलक करने से पहले कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए।

8. इस दिन बहनों को अपने भाई का पसंद का ही खाना बनाना चाहिए।

9. भाई दूज पर अपने भाई का तिलक करके उसे मीठा खिलाना न भूलें। ऐसा करने से आप दोनों में सदैव ही प्रेम बना रहेगा।

10. इस दिन भाई को तिलक करने के बाद उसे गोला पर तिलक करके उसे देना न भूलें।

Tags

Next Story