bhai dooj 2020: जानिए भाई दूज का महत्व और किस मुहूर्त में करें भाई का टीका

bhai dooj 2020: जानिए भाई दूज का महत्व और किस मुहूर्त में करें भाई का टीका
X
bhai dooj 2020: भाई दूज का त्योहार हर वर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।

bhai dooj 2020: भाई दूज का त्योहार हर वर्ष कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहनों का खास त्योहार माना जाता है। यह पर्व रक्षाबंधन की तरह ही भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। हिन्दू धर्म के अनुसार इस दिन बहन के घर भोजन करने से भाई की उम्र बढ़ती है।

माना जाता है की भाईदूज के दिन बहनें अपने भाई की लंबह उम्र और उनके उज्जवल भविष्य के भगवान यमराज की पूजा करती हैं। भाईदूज के त्योहार को यम द्वितीया भी कहा जाता है। भाईदूज का त्योहार दिवाली के दो दिन बाद आता है।

भाईदूज के दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर रोली और अक्षत को लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। भाईदूज के दिन बहन सुबह उठकर स्नान आदि करके तैयार हो जाती हैं। और सबसे पहले भाई-बहन दोनों मिलकर भगवान यमराज की पूजा करती हैं। तथा उनको अर्घ्य देते हैं।

इसके बाद बहन अपने भाई को घी और चावल का टीका लगाती है। उसके बाद भाई की हथेली पर पान, सुपारी और सूखा नारियल रखती हैं। फिर भाई के हाथ पर कलावा बांधती है। और फिर मिठाई खिलाती है।

भाई दूज तिथि और शुभ मुहूर्त

16 नवंबर 2020

भाई दूज तिथि – 16 नवंबर 2020, सोमवार

भाई दूज तिलक मुहूर्त - 13:10 से 15:17 बजे तक

द्वितीया तिथि प्रारंभ - 16 नवंबर 2020, 07:05 बजे से

द्वितीया तिथि समाप्त - 17 नवंबर 2020, 03:56 बजे तक

Tags

Next Story