Bhai Dooj 2020 Date And Time : भाई दूज पर इस विधि से करें तिलक, बहन और भाई दोनों के बीच में जीवन भर बना रहेगा प्रेम

Bhai Dooj 2020  Date And Time : भाई दूज पर इस विधि से करें तिलक, बहन और भाई दोनों के बीच में जीवन भर बना रहेगा प्रेम
X
Bhai Dooj 2020 Date And Time: भाई दूज का पर्व 16 नवंबर 2020 (Bhai Dooj 16 November 2020) को मनाया जाएगा। भाई दूज (Bhai Dooj ) पर बहनें अपने भाई को तिलक करके उनके मंगल की कामना करती हैं। लेकिन आपको अपने भाई का इस दिन तिलक विधि के अनुसार ही करना चाहिए। जिससे आप और आपके भाई दोनों को इसका लाभ मिल सके।

Bhai Dooj 2020 Date And Time : भाई दूज का त्योहार (Bhai Dooj Festival) बहन और भाई दोनों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दिन बहने अपने भाई को अपने घर पर भोजन के लिए बुलाती और उन्हें भोजन कराकर उनका तिलक करती हैं। लेकिन आपको अपने भाई का इस दिन तिलक पूरी विधि से विधान से ही करना चाहिए तो चलिए जानते हैं भाई दूज पर तिलक विधि (Bhai Dooj Tilak Vidhi)

भाई दूज तिलक विधि (Bhai Dooj Tilak Ki Vidhi)

1.शादीशुदा बहनों को अपने भाई को भाई दूज के दिन प्रेम पूर्वक भोजन के लिए निमंत्रण अवश्य देना चाहिए।

2. इस दिन भाई बहन दोनों को ही ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करने चाहिए।

3. भाई दूज के दिन यमुना नदी में स्नान करना काफी शुभ होता है। इसलिए यदि संभव हो तो यमुना नदी में स्नान अवश्य करें।

4. इस दिन सभी बहनों को सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

5.इसके बाद भाई के तिलक की थाली तैयार करें । इस थाली में रोली,चावल और गोला अवश्य रखें।

6. भाई दूज के दिन बहनों को अपने भाई को रोली का तिलक करना चाहिए और उस तिलक पर अक्षत जरूर लगाएं।

7.इसके बाद एक गोले पर तिलक करके अपने भाई को अवश्य दें।

8.भाई को तिलक करने के बाद अपने उन्हें मिठाई अवश्य खिलाएं।

9.इसके बाद अपने भाई को प्रेम के साथ भोजन कराएं। यदि संभव हो तो इस दिन अपने भाई की पसंद का ही भोजन बनाएं।

10. जब भाई भोजन कर लें तो अपनी बहन को उपहार अवश्य दें और पैर छूकर उनका आशीर्वाद अवश्य लें।

Tags

Next Story