Budhwar Ke Upay: श्री गणेश की कृपा पाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय, दुखों से मिलेगी मुक्ति

Budhwar Ke Upay: श्री गणेश की कृपा पाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय, दुखों से मिलेगी मुक्ति
X
Budhwar Ke Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन कुछ ऐसे उपाय किए जाते हैं, जिसे करने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही दुखों से छुटकारा मिलता है। आइए, जानते हैं बुधवार के उपायों के बारे में...

Budhwar Ke Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। आज बुधवार है और आज के दिन गौरी पुत्र भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है। आज के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए जागरण भी किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार को श्री गणेश की पूजा करने से घर की सारी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं। इसलिए भगवान गणेश को विघ्नविनाशक भी कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार, जिस घर में इनका वास होता है, उस घर में रिद्धि-सिद्धि, शुभ-लाभ और मां लक्ष्मी का भी वास होता है। बुधवार के दिन कुछ ऐसे उपाय किए जाते हैं, जिसे करने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए, जानते हैं बुधवार के उपायों के बारे में...

ये भी पढ़ें- Lord Krishna: मन को शांत करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने बताएं ये दो उपाय, जानें कैसे करना चाहिए ध्यान

जानें कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय

अगर किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है, तो बुधवार को हरे रंग का रुमाल अपने पास रखें। ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत हो जाती है। इसके साथ ही बुधवार के दिन अगर आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग की दाल या हरे वस्त्र का दान करते हैं, तो इससे भी बुध ग्रह मजबूत होता है।

बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं

सनातन धर्म में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है। अगर कोई जातक बुधवार के दिन हरी घास खिलाता है तो भगवान गणेश खुश हो जाते हैं। इसके साथ ही सभी देवी-देवताएं भी खुश हो जाते हैं। भगवान श्री गणेश को बुधवार के दिन मोदक का भोग लगाने से सारी परेशानियां खत्म हो जाती है। इसके साथ ही सभी रोगों और दुखों से भी मुक्ति मिलती है।

ये भी पढ़ें- Santan Gopal Mantra: संतान प्राप्ति के लिए रोजाना करें इन मंत्रों का जाप, घर में गूंजेगी किलकारी

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story