Budhwar Upay: अगर आपकी जिंदगी में पैसे की कमी हो रही है, तो करें बुधवार को ये अचूक उपाय

Budhwar Upay: अगर आपकी जिंदगी में पैसे की कमी हो रही है, तो करें बुधवार को ये अचूक उपाय
X
Budhwar Upay: बुधवार को पूजा करने से कुंडली प्रभावशाली हो जाती है। मानसिक स्थिति में सुधार होता है और अपने कामों पर ध्यान दे पाते हैं। घर में हो रही धन से जुड़ी समस्याओं के लिए बुधवार को कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं। तो आइए जानते है क्या है वो अचूक उपाय...

Budhwar Upay: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए तिथि, वार, नक्षत्र करण और योग देखना बेहद जरूरी होता है। हिंदू पंचांग से ही शुभ मुहूर्त और शुभ लग्न का पता चलता है। बुधवार के दिन ग्रहों के राजकुमार बुध और भगवान गणेश जी को समर्पित है। बुधवार के दिन विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा अर्चना करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। जो भी व्यक्ति बुधवार को गणेश जी की पूजा करता है उनको सुख, सौभाग्य, धन और संपत्ति आदि सभी क्षेत्रों में वृद्धि होती है। अगर किसी जातक की कुंडली में दोष है तो बुधवार को पूजा करने से कुंडली प्रभावशाली हो जाता है। इस दिन पूजा करने से मानसिक स्थिति में सुधार होता है और अपने कामों पर ध्यान दे पाते हैं। अपने घर में हो रहे धन से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने के लिए बुधवार को कुछ विशेष उपाय होते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है ये अचूक उपाय...

बुधवार के दिन ये करें उपाय

  • बुधवार के दिन गमले में सफेद फूल वाला पौधा लगाकर अपने ऑफिस में रख दें। इस तरह के उपाय करने से आपके व्यापार में धन का लाभ होगा और काम करने में मन भी लगेगा। आपकी ख्याति दूर-दूर तक फैलने लगेगी।
  • अगर आपके घर में धन आता है लेकिन रुकता नहीं है तो इसके लिए आपको बुधवार के दिन चांदी की अंगूठी बनाकर अपने दाएं हाथ की उंगली में पहन लें। ऐसा करने से आपके घर में धन भी रहेगी और साथ ही वृद्धि भी होगी।
  • अगर आप किसी मानसिक समस्या से दुखी रह रहे हैं और कुछ परेशानियां झेल रहे हैं। तो इन सब परेशानियों से बचने के लिए बुधवार के दिन अपने कमरे में सोते समय एक मिट्टी के दीपक में 2 कपूर जलाकर अपने पूरे कमरे में धूप दिखाए और उसे एक कोने में रख दें। ऐसा करने से आपकी सारी परेशानियां जल्द ही खत्म हो जाएगी।
  • अपने घर में सुख-शांति और समृद्धि चाहते हैं तो इसके लिए दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करें और हर रोज पूजा करें। पूजा करते समय शंख बजाने के लिए उपयोग करें। ऐसा करने से जल्द ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है।

डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story