Business Mantra: व्यापार में इन मंत्रों के जाप से पाएं सफलता, दिन-रात होगी तरक्की

Business Mantra: व्यापार में इन मंत्रों के जाप से पाएं सफलता, दिन-रात होगी तरक्की
X
Business Mantra: अपने जीवन में हर किसी व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह बड़े से बड़े मुकाम हासिल करे। सफल होने के बाद व्यक्ति वो हर चीज पूरा करता है, जो वह चाहता है। आइये हम जानते हैं कि व्यापार में सफल होने के लिए व्यक्ति को क्या करना चाहिए।

Business Mantra: जीवन में हर किसी व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह बड़े से बड़े मुकाम हासिल करे। सफल होने के बाद व्यक्ति वो हर चीज पूरा करता है, जो वह चाहता है। कहा जाता है कि बहुत पैसा या फिर बड़ा बंगाल और गाड़ी आ जाती है, तो वो व्यक्ति सफल हो जाता है। शास्त्रों की मानें, तो सफलता पैसे या फिर बड़ा बंगले से नहीं मिलती। हालांकि, आप जिस प्रोफेशन में हैं, उसमें धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए समाज में अपनी पहचान बनाना ही सफलता की पहली निशानी है। सफलता का मतलब होता है कि आपकी पर्सनैलिटी और आपके नाम होता है। आइये हम जानते हैं कि अपने व्यापार में सफल होने के लिए व्यक्ति को क्या करना चाहिए।

व्यापार में ऐसे पाएं सफलता

शास्त्रों की मानें, तो व्यापार में सफलता पाने के लिए व्यक्ति को एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में गेहूं के आसन पर स्थापित करना चाहिए। इसके बाद उसे सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए। अब इसके बाद मूंगे की माला से नीचे लिखे गए मंत्र का जाप करना शुरू कर दें। वहीं, इस माला को 21 बार जाप करके पोटली को दुकान या ऑफिस में ऐसी जगह पर रखना है, जहां ग्राहकों की नजर जाए। ऐसा करने के बाद आपको व्यापार में तरक्की मिलने लगेगी।

ये भी पढ़ें... मन को शांत करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने बताएं ये दो उपाय, जानें कैसे करना चाहिए ध्यान

इन मंत्र का रोज करें जाप

हिन्दू पंचांग के अनुसार, दुकान या ऑफिस में बैठकर आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं। ओम श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम: इस मंत्र के जाप से व्यापार में आपको दिन-रात वृद्धि होने लगेगी।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story