जानिए कारोबार में तक्करी दिलाने के अचूक टोटके

जानिए कारोबार में तक्करी दिलाने के अचूक टोटके
X
आप लाखों-करोड़ों रूपये का धन खर्च करके दुकान-कारोबार, बिजनेस आदि करते हैं। लेकिन आपकी दुकान अथवा कारोबार चल नहीं रहा है। आप हर प्रकार का प्रयास कर रहे हैं। उसके बावजूद भी आपको सफलता नहीं मिल पा रही है। तो आइए आप भी जानें दुकान और कारोबार में सफलता दिलाने के अचूक टोटके के बारे में।

आप लाखों-करोड़ों रूपये का धन खर्च करके दुकान-कारोबार, बिजनेस आदि करते हैं। लेकिन आपकी दुकान अथवा कारोबार चल नहीं रहा है। आप हर प्रकार का प्रयास कर रहे हैं। उसके बावजूद भी आपको सफलता नहीं मिल पा रही है। तो आइए आप भी जानें दुकान और कारोबार में सफलता दिलाने के अचूक टोटके के बारे में।

1. आप शनिवार के दिन किसी भी अच्छी-खासी नामी हार्डवेयर की दुकान से दो-चार की संख्या में किसी भी साइज के नट-बोल्ट खरीद लीजिए। और उन्हें किसी कांच की शीशी अथवा वाउल में रखकर अपनी दुकान अथवा कारोबार स्थल पर किसी भी कोने में छिपा कर रख दीजिए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपका कारोबार और दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो जाएगी।

2. शनिवार के दिन एक हरा कागजी नीबू और काला धागा और कुछ हरी मिर्च ले लीजिए। धागे में सबस नीचे नीबू को लगाएं और नीबू के ऊपर हरी मिर्चों को लगाकर अपनी दुकान अथवा बिजनेस वाले स्थान पर लगा दें। ऐसा करने से आपके कारोबार में तरक्की होगी और आपका कारोबार सफलता से चल पड़ेगा। किन्तु यह उपाय आपको प्रत्येक शनिवार के दिन करना है।

3. शनिवार के दिन आप काला उड़द बाजार से लेकर अपने घर आएं और 300 ग्राम काला उड़द लेकर उसे किसी मिक्सी की सहायता से पीस लें। और उड़द के उस आटे से आप आधी कच्ची और आधी पक्की रोटियां बनाएं। और उन रोटियों को सरसों के तेल से चुपड़कर उन रोटियों को अपने सिर पर सात बार वार लें। इसके बाद आप इन रोटियों को किसी भैंस अथवा भैंसा को खिला दें। इस टोटके के प्रभाव आपको कुछ ही दिनों में दिखने शुरू हो जाएंगे। और आपका बिजनेस या कारोबार जल्दी ही चल निकलेगा।

Tags

Next Story