Business Vastu Tips: व्यापार में चाहते हैं खूब तरक्की या हो रहा काफी नुकसान तो बस अपनाएं ये 4 उपाय

Business Vastu Tips: व्यापार में चाहते हैं खूब तरक्की या हो रहा काफी नुकसान तो बस अपनाएं ये 4 उपाय
X
Business Vastu Tips: जब बिजनेस में कामयाबी नहीं मिलती है या तरक्की होते-होते एकदम रूक जाए तब वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है। जिससे कमाई के सारे पैसे बिना वजह में खर्च होने लगते हैं।

अगर आपना खुद का काम यानी बिजनेस शुरू (start your own business) करना चाहते हैं या फिर शुरू कर चुके हैं तो इसके लिए धार्मिक उपाय व टोटके (Business Upay) भी अपना सकते हैं। जिस तरह से एक बिजनेस (Business Totka) को शुरू करने या से बढ़ाने के लिए तरह-तरह की स्टेरजी और पैसों की जरूरत होती है, ठीक वैसे वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) में बताए गए कुछ उपाय भी जरूरी है। वास्तुशास्त्र (Vastu Tips in Hindi) में ऑफिस, घर, दुकान आदि चीजों से जुड़ी जानकारी या नियम भी बताए जाते हैं। जिसे अपनाकर कामकाज में वृद्धि और उन्नति (Business Growth) पाई जा सकती है।

हालांकि, जब बिजनेस में कामयाबी नहीं मिलती है या तरक्की होते-होते एकदम रूक जाए (Business Growth Vastu Tips) तब वास्तु दोष (Vastu Dosh Tips) उत्पन्न हो सकता है। जिससे कमाई की सारे पैसे बिना वजह के खर्च होने लगते हैं। जैसे- स्वास्थ्य पर खर्चा, काम में नुकसान होना आदि। इसलिए आज हम आपके लिए वास्तु उपाय लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आपकी किस्मत के बंद ताले खुल जाएंगे और बिजनेस में तरक्की होने लगेगी।

बिजनेस में सफलता के वास्तु उपाय

  • कामकाज में तरक्की चाहते हैं तो इपनी टेबल पर व्यापार वृद्धि यंत्र, श्रीयंत्र, क्रिस्टल का कछुआ आदि चीजें रख लें। इससे आपको अपने व्यापार में तरक्की के लिए पॉजिटिविटी मिलती है।
  • वास्तुशास्त्र में रंगो का भी महत्व बताया गया है। इसके अनुसार दुकान, फैक्ट्री या ऑफिस में क्रीम, सफेद या हल्के रंगों की दीवारों का होना लाभकारी हो सकता है। ये रंग तरक्की के प्रतिक माने जाते हैं।
  • दुकान, ऑफिस या फैक्ट्री में टूटे-फूटे सामान नहीं होने चाहिए। इनमें दरवाजे, खिड़की और आलमारी आदि शामिल है। इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है।
  • कामकाज वाली जगह का मुख्य गेट उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इसके अलावा उत्तर-पूर्व या उत्तर पश्चिम में भी मेन गेट होना शुभ माना दाता है। इससे किसी भी तरह की रुकावट को रोका जा सकता है। इससे आपको कार्य में तरक्की और उन्नती मिलती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story