Chaitra Amavasya 2022: अमावस्या के दिन कर लें ये उपाय, पितरों के साथ में मिलेगा दैवीय शक्तियों का आशीर्वाद

Chaitra Amavasya 2022: अमावस्या के दिन पितृ तर्पण और स्नान-दान और पितरों के निमित्त कर्मकाण्ड करने से हम लोग पितृदोष से मुक्त हो जाते और पितृों के आशीर्वाद से हमारा जीवन सुखमय होता है। वहीं अमावस्या तिथि के दिन जीवन को सुखमय बनाने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते हैं। इन उपायों को करने से पितृों के साथ में आपको दैवीय आशीर्वाद की प्राप्ति भी होती है। तो आइए जानते हैं इस बार चैत्र अमावस्या के दिन सुख, ऐश्वर्य और पितृों का आशीर्वाद पाने के लिए क्या-क्या उपाय करें।
ये भी पढ़ें: पड़ोसी के घर से चुरा लाए बस ये एक चीज, फिर देखिए उसके भाग्य का पैसा कैसे आपके पास खींचा चला आएगा
- अमावस्या के दिन स्टील के लोटे में दूध, पानी, काले और सफ़ेद तिल एवं जौ मिला ले, पीपल की जड़ में अर्पित कर दे।
- अमावस्या के दिनअपने पूर्वजों के नाम पर किसी गाय, ब्राह्मण अथवा जरूरतमंद भिखारी को भोजन दान करें।
- हर अमावस्या को किसी कुएं में अगर आप एक चम्मच दूध डालते रहते हैं तो इससे आपके जीवन में सभी दुःख खत्म होने लगते हैं।
- अमावस्या की रात को आप अगर आप काले कुत्ते को तेल की रोटी खिलाते हैं और वह कुत्ता उसी समय यह रोटी खा लेता है तो इससे आपके सभी दुश्मन उसी समय से शांत होना शुरू हो जाते हैं।
- अमावस्या के दिन एक नीबू को सुबह से घर के मंदिर में साफ करके इसे अपने सिर से सात बार उतारकर, चार बराबर भागों में काट लें और रात के समय चौराहे पर जाकर, चारों दिशाओं में इसको फ़ेंक दें।
- अमावस्या के दिन आप मछलियों को आटे की गोलियां जरूर खिलायें।
- अमावस्या के दिन काली चींटियों को शकर मिला हुआ आटा खिलाएं।
- अमावस्या के दिन अपने घर में शिवपूजन एवं हवन करना चाहिए।
- अमावस्या वाली रात्रि को पांच लाल फूल और पांच जलते हुए दीये बहते पानी में छोड़ दें।
अमावस्या को पीपल के वृक्ष की पूजा करें तथा पेड़ को जनेऊ व अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें। इसके बाद भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें उसकी सात परिक्रमा करें।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS