Chaitra Amavasya 2022: चैत्र अमावस्या पर कर लें ये काम, घर में बनी रहेगी समृद्धि

Chaitra Amavasya 2022: चैत्र अमावस्या के दिन आज कई प्रकार के उपाय करने से हमारे जीवन में धन-सुख और ऐश्वर्य के साथ में वैभव और समृद्धि बनी रहती है। वहीं इन उपायों को करने से पितर प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि, पितरों को प्रसन्न करने के लिए अमावस्या तिथि से अच्छा कोई दिन नहीं होता है। इस दिन श्रद्धापूर्वक किए गए उपाय जीवन की प्रत्येक समस्या का समाधान कर देते हैं। तो आइए जानते हैं अमावस्या तिथि के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में...
आज चैत्र अमावस्या के दिन देसी गाय को पांच फल खिलाना शुरु करें और नियमपूर्वक 11 अमावस्या तिथि तक इसी प्रकार गाय को फल खिलाने से आपके घर में धन धान्य का वातावरण बना रहता है।
शास्त्रों के अनुसार, ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या पर वटवृक्ष की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन वटवृक्ष की पूजा से सौभाग्य एवं स्थायी धन और सुख-शांति की प्राप्ति होती है।
धन लाभ के लिए किसी भी अमावस्या तिथि के दिन पीली त्रिकोण आकृति की पताका विष्णु मन्दिर की गुंबद पर इस प्रकार लगाएं कि वह लगातार लहराती रहे, आपका भाग्य शीघ्र ही चमक उठेगा।
अमावस्या तिथि के दिन गाय को आटे की लोई खिलाने से दरिद्रता का नाश होता है और घर में सुख-शांति के साथ-साथ समृद्धि बनी रहती है।
अमावस्या के दिन चींटियों को शक्कर मिलाकर आटा खिलाने से बीमारी से निजात मिलती है। तथा पुरानी से पुरानी बीमारी भी दूर हो जाती है। जिन लोगों पर दवाईया काम नहीं कर रही होती है, इस उपाय को करने से उन्हें भी शीघ्र लाभ होता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS