Chaitra Navratri 2022: कन्या पूजन में करें ये काम दूर होंगी परेशानियां, जानें कैसे...

Chaitra Navratri 2022: कन्या पूजन में करें ये काम दूर होंगी परेशानियां, जानें कैसे...
X
Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में नौ दिन तक व्रत-उपवास और शक्ति मां की पूजन करने के बाद कन्या पूजन करने का विधान है। वहीं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कन्या पूजन करने से कई प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती है। वहीं अब साल 2022 की चैत्र नवरात्रि समापन की ओर हैं और लोग अपने-अपने घरों में अष्टमी और नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन करेंगे।

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में नौ दिन तक व्रत-उपवास और शक्ति मां की पूजन करने के बाद कन्या पूजन करने का विधान है। वहीं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कन्या पूजन करने से कई प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती है। वहीं अब साल 2022 की चैत्र नवरात्रि समापन की ओर हैं और लोग अपने-अपने घरों में अष्टमी और नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन करेंगे। तो वहीं लोग अपने जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति पाने के उपाय भी अष्टमी और महानवमी के दिन जरुर करेंगे। तो आइए जानते हैं जीवन में आने वाली कुछ दिक्कत और परेशानी को दूर करने के लिए हम किस उम्र की कन्या को क्या भेंट करें।

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2022: कन्या पूजन के लिए इतनी होनी चाहिए कन्याओं की उम्र, आयु से जानें देवी का मंत्र, रुप और महत्व

विवाह में देरी

यदि शादी में देरी हो रही है तो पांच साल की कन्या को खाना खिलाकर। श्रृंगार का सामान भेंट करें।

धन संबंधी समस्या

पैसों की कमी से परेशान हैं तो चार साल की कन्या को खीर खिलाएं। इसके बाद पीले कपड़े और दक्षिणा दें।

शत्रु बाधा और काम में रुकावटें

नौ साल की तीन कन्याओं को भोजन सामग्री और कपड़ें दें।

पारिवारिक क्लेश

तीन और दस साल की कन्याओं को मिठाई दें।

बेरोजगारी

छह साल की कन्या को छाता और कपड़ें भेंट करें।

सभी समस्याओं का निवारण

पांच से 10 साल की कन्याओं को भोजन सामग्री देकर दूध, पानी या फलों का रस भेंट करें और साथ ही सौन्दर्य सामग्री भी दें।

इन उपायों को श्रद्धापूर्वक करें और मां आदिशक्ति भवानी में पूर्ण श्रद्धा-विश्वास के साथ कन्या पूजन करें तो आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी और आपके ऊपर मां भवानी की कृपा बनी रहेगी।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story