Chaitra Navratri 2022: मातारानी की पूजा के दौरान आज करें ये उपाय, मिलेगी इन क्षेत्रों में आपको सफलता

Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के दौरान कुछ उपाय करने से आपको मातारानी की कृपा प्राप्त होती है और वहीं आपके विशेष कार्य सिद्ध हो जाते हैं। वहीं नवरात्रि में कई प्रकार के उपाय किए जाते हैं। ऐसा करने से आप और आपके परिवार पर मां दुर्गा प्रसन्न हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारी की कृपा पाने के उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2022: आज करें देवी मां के इस स्वरुप की पूजा, जानें उनका मंत्र और भेंट में दी जाने वाली चीज
बच्चों को मेधावी बनाने का उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई में बहुत तेज और बहुत ही मेधावी, होनहार, इंटेलिजेंट व कार्यकुशल बन जाए, तो आज आप आज नवरात्रि के दूसरे दिन ब्राह्मी बूटी लेकर अपने घर आए और उसे मातारानी के चौकी के पास रखकर मां के मंत्र का एक माला जाप करें।
मंत्र
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
एक माला मंत्र जाप करने के बाद आप उस ब्राह्मी बूटी को अपने बच्चे को थोड़ा-थोड़ा खिलाना आरंभ कर दें और एक माह तक अपने बच्चे को ब्राह्मी बूटी प्रतिदिन खिलाएं। ऐसा करने से आपका बच्चा बहुत ही होनहार और मेधावी बन सकता है।
तरक्की पाने का उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आप या आपके बच्चे किसी भी क्षेत्र विशेष में बहुत जल्दी ही तरक्की प्राप्त कर लें तो आप नवरात्रि के दूसरे दिन सात दालों का चूरा बनाकर मां भगवती के विशेष मंत्र का 11 माला जाप करें।
मंत्र
या देवी सर्वभूतेशु विद्यारूपेण संस्तिथा,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः'
जाप संपन्न होने के बाद आप इस दाल के चूरे को परिवार के सभी लोगों के हाथ से स्पर्श कराकर घर की छत अथवा किसी पेड़ की जड़ में रख दें। ऐसा करने के बाद आपके परिवार के लोग जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उन्हें उसी कार्य में सफलता मिलेगी।
कर्ज मुक्ति के लिए
अगर किसी से आपने पैसा उधार अथवा ब्याज पर लिया हुआ है और लाख कोशिशों के बाद भी आप उस कर्जे से मुक्ति नहीं पा रहे हैं, तो नवरात्रि के दूसरे दिन आप माता की पूजा के समय सवा किलो साबुत लाल मसूर, लाल कपड़ें में बांधकर मातारानी के सिंहासन के पास रख दें और एक माला उनके मंत्र का जाप करें।
मंत्र
दधानां कर पद्माभ्यां अक्षमाला कमण्डलुम्।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिणीः अत्युत्तमा॥
वैवाहिक जीवन में प्रेम पाने का उपाय
अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन में निरंतर एक-दूसरे का प्रेम और सहयोग पाना चाहते हैं, तो नवरात्रि के दूसरे दिन आप लाल या काली गुंजा के पांच दाने लेकर उसे एक मिट्टी के बर्तन अथवा मिट्टी के दीये में शहद भरकर उसमें डुबोकर रख दें और अपने जीवनसाथी के नाम का स्मरण करते रहें। आपके ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम और सहयोग बना रहेगा।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS