Chaitra Navratri 2022: जानें, चैत्र नवरात्रि में माता की चौकी हटाने की सही तारीख, कन्या पूजन और विधि

Chaitra Navratri 2022: जानें, चैत्र नवरात्रि में माता की चौकी  हटाने की सही तारीख, कन्या पूजन और विधि
X
Chaitra Navratri 2022: मां आदिशक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि अब समापन की ओर है। सभी लोग महाष्टमी और महानवमी तिथि के इंतजार में हैं, क्योंकि नवरात्रों की ये दो तिथियां बहुत खास होती हैं। इन दो तिथियों में कन्या पूजन करने की मान्यता है। महाष्टमी और महानवमी के दिन मां की पूजा के साथ-साथ कन्याओं की भी पूजा कर उन्हें भोज करवाने के साथ ही दशमी को नवरात्रि का पारण किया जाता है।

Chaitra Navratri 2022: मां आदिशक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि अब समापन की ओर है। आज महाष्टमी और कल महानवमी तिथि है, नवरात्रों की ये दो तिथियां बहुत खास होती हैं। इन दो तिथियों में कन्या पूजन करने की मान्यता है। महाष्टमी और महानवमी के दिन मां की पूजा के साथ-साथ कन्याओं की भी पूजा कर उन्हें भोज करवाने के साथ ही दशमी को नवरात्रि का पारण किया जाता है। नवरात्रि की इन तिथियों में कन्या पूजन करने से भक्तों को मां का पूर्ण आशीर्वाद मिलता है। तो आइए जानते हैं अष्टमी-नवमी तिथि, माता की चौकी कब हटाएं, कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त के बारे में...

ये भी पढ़ें: Durgashtami 2022: 09 अप्रैल को मनाई जाएगी दुर्गाष्टमी, पूरे दिन में कभी भी कर सकते हैं महापूजा

कन्या पूजन मुहूर्त

  • चैत्र नवरात्रि 2022 दुर्गा अष्टमी तिथि 09 अप्रैल, दिन शनिवार और नवमी तिथि 10 अप्रैल, दिन रविवार को है।
  • अष्टमी तिथि 08 अप्रैल रात्रि 11:05 बजे से 09 अप्रैल रात्रि 01:23 बजे तक रहेगी।
  • नवमी तिथि 10 रात्रि 01:23 बजे से 11 अप्रैल सुबह 03:13 बजे तक रहेगी।
  • अष्टमी कन्या पूजन शुभ मुहूर्त 09 अप्रैल सुबह 11:58 बजे से दोपहर 12:48 बजे तक
  • नवमी के दिन रवि पुष्य योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन होने के कारण सुबह से ही दिनभर कन्या पूजन किया जाएगा।

माता की चौकी कब हटाए

शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि में स्थापित माता की चौकी दशमी तिथि के दिन हटानी चाहिए। दशमी तिथि के दिन ही दुर्गा विसर्जन करना शुभ माना जाता है। नवरात्रि 09 दिनों तक शक्ति की उपासना का पर्व है, इसीलिए 09 दिनों के लिए माता को घर में स्थापित कर दसवें दिन विसर्जन करें। ध्यान रखें कि, दशमी के दिन माता की चौकी हटाने और विसर्जन से पहले विधिपूर्वक माता की पूजा करें।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story