Vastu Shastra: चकला-बेलन खरीदने से पहले जान लें ये बातें, वरना हो सकता है भारी नुकसान

Vastu Shastra: चकला-बेलन खरीदने से पहले जान लें ये बातें, वरना हो सकता है भारी नुकसान
X
  • जानें, कब खरीदें चकला-बेलन
  • जानें, कैसा खरीदें चकला-बेलन
  • जानें, कैसे रखें किचन में चकला-बेलन

Vastu Shastra: भारतीय किचन में चकला-बेलन का इस्तेमाल रोटी, पूरी या पराठे बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि, मामूली सा दिखने वाला ये चकला-बेलन घर में सुख-समृद्धि बनाएं रखने में आपकी मदद करता है। वास्तु के अनुसार, यदि आप इसको खरीदते हैं और इस्तेमाल के दौरान कुछ बातों की अनदेखी करते हैं तो आपको इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसीलिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं चकला-बेलन से संबंधित वास्तु टिप्स के बारे में...

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: राशि के हिसाब से चुनें अपनी गाड़ी का रंग, बदल जाएगी किस्मत

अगर आप नया चकला-बेलन खरीद रहे हैं तो दिन का विशेष ध्यान रखें और किसी भी मंगलवार और शनिवार के दिन आप चकला-बेलन ना खरीदें। इन दो दिनों को छोड़कर आप किसी भी दिन चकला-बेलन खरीद सकते हैं। परन्तु चकला-बेलन खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन बुधवार होता है।

कभी भी चकला-बेलन को उल्टा करके नहीं रखना चाहिए। इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता है। चकले को खड़ा करके और बेलन को पटक कर ही रखें।

कभी भी चकला-बेलन आटे या चावल के डिब्बे पर ना रखें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

वास्तु के अनुसार, रात को सोने से पहले चकला-बेलन को धोकर रखें। बिना धोए चकला-बेलन इस्तेमाल ना करें। गंदा चकला-बेलन इस्तेमाल करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

चकला-बेलन को हमेशा ऐसा खरीदें कि, उसमें आवाज ना हो। आवाज वाले चकला-बेलन से घर में अशांति का माहौल बना रहता है।

अगर चकला-बेलन टूटा हुआ है तो उसे तुरन्त घर में से हटा दें। क्योंकि ऐसा चकला-बेलन दरिद्रता को बढ़ावा देता है और धन हानि होने की संभावना भी बनी रहती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story