Chanakya Niti : जानिए पति से असंतुष्ट महिला करती है ऐसे इशारे

Chanakya Niti : जानिए पति से असंतुष्ट महिला करती है ऐसे इशारे
X
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने महिलाओं के कुछ ऐसे इशारों के बारे में अपनी पुस्तक में बताया है कि अगर इन इशारों को आपकी पत्नी देती हैं तो आप समझ जाएं कि आपकी औरत आपसे किसी ना किसी चीज को लेकर नाराज है। यानि कि आपकी औरत आपसे असंतुष्ट है। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं महिलाओं के वो इशारे जिनसे पता चलता है कि औरत आपसे असंतुष्ट है।

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने महिलाओं के कुछ ऐसे इशारों के बारे में अपनी पुस्तक में बताया है कि अगर इन इशारों को आपकी पत्नी देती हैं तो आप समझ जाएं कि आपकी औरत आपसे किसी ना किसी चीज को लेकर नाराज है। यानि कि आपकी औरत आपसे असंतुष्ट है। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं महिलाओं के वो इशारे जिनसे पता चलता है कि औरत आपसे असंतुष्ट है।

Also Read: Holi 2021 : जानिए साल 2021 में रंगवाली होली की डेट एवं होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

1. कम बातें करना

अगर आपकी औरत आपसे बहुत ज्यादा बातें करती थी और अचानक से वह एक दिन आपसे कम बातें करती है यानि कि आप जो सवाल पूछते हो उसका ही सिर्फ वो आपको जवाब देती है। तो इसका ऐसा संकेत होता है कि आपकी औरत आपकी किसी भी एक बात से नाराज है। यानि कि आपकी पत्नी आपसे असंतुष्ट है। और आप इस इशारे को ध्यान में रखें।

2. बात-बात पर गुस्सा करना

अगर आपकी पत्नी आपके ऊपर बात-बात पर गुस्सा करती है, यानि कि अगर आपने छोटी सी भी गलती कर दी तो उसका बहुत बड़ा पहाड़ खड़ा कर देती है तो इसका मतलब होता है कि आपकी पत्नी किसी ना किसी चीज से आपसे असंतुष्ट है। यानि कि आपकी औरत आपसे नाराज चल रही है। और आप इस इशारे को ध्यान में रखें।

3. खुद के बारे में सोचना

अगर आपकी औरत आपके बारे में बिलकुल भी नहीं सोचती है यानि कि आप कब घर आए और आप कब घर से बाहर गए, आपने खाना खाया कि नहीं, इसके बारे में वह बिलकुल भी नहीं सोचती है। तो इसका ऐसा मतलब होता है कि आपकी औरत यानि कि आपकी पत्नी आपसे किसी ना किसी बात को लेकर अथवा किसी ना किसी चीज से नाराज है। यानि कि आपने कुछ ऐसा काम कर दिया है जोकि आपकी औरत को बिलकुल भी पसंद नहीं है। तो आप इस इशारे को ध्यान में रखें।

Tags

Next Story