Chanakya Niti : लड़कियों को आसानी से इंप्रेस करने के ये है 2 धांसू तरीके, जानिए...

Chanakya Niti : लड़कियों को आसानी से इंप्रेस करने के ये है 2 धांसू तरीके, जानिए...
X
  • चुटकियों में करें लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित
  • पुरुष के मुकाबले औरतों और लड़कियों के पास बहुत सारे ऑप्शन्स होते हैं।
  • लड़कियों को आकर्षित करने के लिए कुछ स्पेशल बनें।

Chanakya Niti : यदि आपको कोई भी लड़की या कोई भी औरत बहुत ज्यादा पसंद आती है तो आप दो तरीके से सहायता लेकर उनको चुटकियों में पटा सकते हो और उसको अपनी हमसफर, अपनी महबूबा बना सकते हो। तो आइए जानते है चाणक्य नीति के उन दो तरीकों के बारे में।

Also Read : Valentines Day 2021 : इन नाम वालों की अपने प्यार से होगी शादी


1. Be Uniqui Yourself

आप सभी को पता है कि अगर एक औरत चाहें तो वह किसी भी पुरूष को या फिर किसी भी लड़के को आराम से पटा सकती है और उसको अपना हमसफर बना सकती है। पर पुरुषों के मामले में यह बिलकुल भी नहीं होता है। यानि कि पुरुष किसी भी औरत को या फिर किसी भी लड़की को नहीं पटा सकते हैं। क्योंकि औरतों के पास बहुत सारे ऑप्शन्स होते हैं। यानि कि वे किसी भी पुरुष को आराम से पटा सकती हैं।


ऐसे में आपको यह सोचना है कि आपमें ऐसी क्या स्पेशल बात है जिससे आपसे कोई भी औरत पट जाएं। इसका मतलब है कि आप जिस औरत को पसंद करते हो अथवा आप जिस लड़की को पसंद करते हो उसके पास 10-12 ऑप्शंस होंगे। यानि कि आप नहीं तो कोई और। इसलिए आपको उस भीड़ से अलग होना है। यानि आपको कुछ ऐसा काम करना है कि उसको ऐसा लगे कि यह लड़का अथवा यह मर्द बाकी के लोगों के मुकाबले कुछ अलग है। यानि कि वो लड़की अथवा महिला आपके बारे में यह सोचे कि आप में कुछ ना कुछ अलग टैलेंट है।

जिस दिन और जिस समय आपकी औरत को या आप जिस औरत को पसंद करते हो उसे ऐसा लगा कि आपके अंदर बाकी के लोगों के मुकाबले कुछ अलगपन है तो उसी दिन वो औरत आपको खुद पटाएगी।

Also Read : Valentines Day 2021 : 14 फरवरी को 5 नाम वालों को मिलकर रहेगा सच्चा प्यार, जानें...


2. Push And Pull Method

यह तरीका सदियों से चला आ रहा है और इस तरीके का इस्तेमाल ज्यादातर औरतें सभी पुरुषों को उल्लू बनाने के लिए करती हैं। आपने कभी ना कभी तो ऐसा अहसास किया होगा कि कोई औरत या फिर कोई भी लड़की आपको एक-दो हफ्ते तक ज्यादा भाव देती है। यानि कि वह आपकी खुद से ही तारीफ करती है। आपके साथ खुद ही बातें करने के लिए आती है, आपको खुद कॉल और मैसेज करती है और आपके साथ बातें करने का मौका ढूंढती है। यानि कि आपको ऐसा लगता है कि वो औरत या फिर वो लड़की मेरे ऊपर बहुत ज्यादा प्यार करती है और वह मुझको बहुत ज्यादा पसंद करती है और अचानक वो लड़की या फिर वो औरत आपको इग्नोर करने लगती है। यानि कि जो लड़की आपको भाव दे रही थी वो अचानक आपको भाव देना बंद कर देती है और आप 24 घंटे उसके बारे में सोचते हो और आप ऑटोमैटिक उसके प्यार में पड़ जाते हो।


इस तरीके का इस्तेमाल आपको उस लड़की अथवा औरत पर करना है जिसे आप बहुत ज्यादा पसंद करते हो। साइक्लॉजी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने दिमाग में किसी भी व्यक्ति के बारे में चौबीसों घंटे सोचता है तो वह व्यक्ति ऑटोमैटिक उस व्यक्ति के करीब आने लगता है और उससे प्यार करने लगता है।


आपको जो औरत या फिर आपको जो लड़की बहुत ज्यादा पसंद आती है उसको बहुत ज्यादा भाव देना है और अचानक एक -दो हफ्ते के बाद उसको भाव देना बंद कर देना है। इससे उस लड़की के दिमाग में हमेशा ऐसा आएगा कि क्या हुआ इसको, यह लड़का मेरे पीछे पागल था, यह मुझे बहुत ज्यादा भाव देता था, पर अचानक इसने मेरे साथ बात करना बंद क्यों कर दिया और वह लड़की अपने दिमाग में आपके बारे में चौबीसों घंटे सोचेगी और वो चौबीसों घंटे सोचने की वजह आपके करीब आने लगेगी और और आपको शायद प्यार भी करने लगेगी। परन्तु इसमें थोड़ासा रिस्क है कि शायद वह लड़की भी आपसे दूर हो जाए। तो आपको इस तरीके का इस्तेमाल करने से पहले बहुत सोच-समझकर इस तरीके का प्रयोग करना है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story