Chanakya Niti : जीवन में कभी मत करना ये गलती, वरना हो जाओगे कंगाल

Chanakya Niti : जीवन में कभी मत करना ये गलती, वरना हो जाओगे कंगाल
X
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने जीवन को सुखद और सफल बनाने के लिए कई काम की बातें अपनी नीति ग्रंथ के माध्यम से बताई हैं। वहीं उनकी नीतियां आज भी प्रसांगिक हैं और लोग उन पर पूरा विश्वास करते हैं। अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र और कूटनीति में निपुण आचार्य चाणक्य अपने काल में व्यवहारिक ज्ञान के बहुत बड़े ज्ञाता सिद्ध हुए हैं। अपनी नीति में आचार्य ने बहुत सी ऐसी बातें बतायी हैं, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अनेक मुसीबतों से छुटकारा प्राप्त कर सकता है।

Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने जीवन को सुखद और सफल बनाने के लिए कई काम की बातें अपनी नीति ग्रंथ के माध्यम से बताई हैं। वहीं उनकी नीतियां आज भी प्रसांगिक हैं और लोग उन पर पूरा विश्वास करते हैं। अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र और कूटनीति में निपुण आचार्य चाणक्य अपने काल में व्यवहारिक ज्ञान के बहुत बड़े ज्ञाता सिद्ध हुए हैं। अपनी नीति में आचार्य ने बहुत सी ऐसी बातें बतायी हैं, जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अनेक मुसीबतों से छुटकारा प्राप्त कर सकता है। वहीं उन्होंने कुछ ऐसी भी बातें बतायी हैं, जिनके करने पर मां लक्ष्मी उन लोगों के पास कभी नहीं ठहरती है, बल्कि उन्हें कंगाल बना देती हैं। इसीलिए अगर व्यक्ति उन बातों का ध्यान ना करें तो ऐसे व्यक्ति को धनपति से रोडपति बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है। वहीं चाणक्य नीति में मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के भी तरीके बताए गए हैं। वहीं कुछ ऐसी बातें भी बतायी गई हैं, जिनसे मां लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं। जिसकी वजह से अमीर आदमी भी गरीब हो जाता है।

चाणक्य नीति की मानें तो जो लोग चोरी, जुआ और धोखा आदि देकर धन कमाते हैं, ऐसे लोग जल्दी ही अमीर तो बन जाते हैं, लेकिन उनका धन नष्ट होने में भी अधिक वक्त नहीं लगता है।

धोखे से या किसी को दुख देकर कमाया गया धन आपके जीवन में अनेकों परेशानियां लेकर आता है। इसीलिए व्यक्ति को कभी इस तरह से धनवान बनने की कभी कोशिश नहीं करनी चाहिए।

जो लोग बुरा कर्म करते हैं, उन्हें उन कर्मों का बुरा फल भी भुगतना पड़ता है। यदि आप हमेशा ही मां लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहते हैं तो हमेशा ही अच्छे कर्म करते रहें और अपने धन का सदुपयोग करें।

प्रतिदिन दान-पुण्य और धार्मिक कार्य करते रहें। झूठ का कभी भी ना बोलें और किसी को भी नुकसान ना पहुंचाए।

आचार्य चाणक्य का कहना है कि, किसी भी व्यक्ति को कभी गरीब या कमजोर नहीं समझना चाहिए। वहीं खासतौर से विद्धान व्यक्ति को गरीब या कमजोर समझना और उसका अपमान करना बहुत बड़ा पाप होता है।

ये गलती आपको कभी भी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि व्यक्ति के जीवन में विद्या ही सबसे बड़ा धन है। यही वो संपत्ति है जो हमेशा ही व्यक्ति के साथ रहती है। ऐसा व्यक्ति ना केवल समाज में सम्मान प्राप्त करता है, बल्कि उसके पास धन की कभी कमी नहीं होती है। इसीलिए ज्ञान बढ़ाने पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story