Sawan 2023: सावन में करें भगवान शिव के 108 नामों का जाप, जीवन और करियर में मिलेगा लाभ

Sawan 2023: सावन में करें भगवान शिव के 108 नामों का जाप, जीवन और करियर में मिलेगा लाभ
X
Sawan 2023: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान शिव को कई नामों से जाना जाता है। कोई इन्हें भोलेनाथ कहता है, तो कोई महादेव। तो आइये आज जानते हैं सावन के पावन अवसर पर भगवान शिव के 108 नामों के बारे में...

Sawan 2023: सावन का महीना शुरू हो चुका है। भक्त भगवान शिव की भक्ति में लीन हैं। कोई भक्त कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहा है, तो वहीं कुछ भक्त घर पर ही पूजन और व्रत रख रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन में भक्त विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा करते हैं, उन पर भगावन शिव की असीम कृपा होती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान शिव को कई नामों से जाना जाता है। कोई इन्हें भोलेनाथ कहता है, तो कोई महादेव। तो आज इस खबर में सावन के पावन अवसर पर भगवान शिव के 108 नामों के बारे में जानेंगे, जिसके जाप मात्र करने से आपको और आपके परिवार को भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त हो सकती है। तो आइये जानते हैं कि भगवान शिव के 108 नाम कौन-कौन से हैं।

ये भी पढ़ें- सावन में भगवान शिव पर क्यों चढ़ाते हैं धतूरा, जानें इसका महत्व और पौराणिक कथा

यहां पढ़े भगवान भोलेनाथ के 108 नाम

ओम भोलेनाथ नमः

ओम कैलाश पति नमः

ओम भूतनाथ नमः

ओम नंदराज नमः

ओम नन्दी की सवारी नमः

ओम ज्योतिलिंग नमः

ओम महाकाल नमः

ओम रुद्रनाथ नमः

ओम भीमशंकर नमः

ओमनटराज नमः

ओम प्रलेयन्कार नमः

ओम चंद्रमोली नमः

ओम डमरूधारी नमः

ओम चंद्रधारी नमः

ओम मलिकार्जुन नमः

ओम भीमेश्वर नमः

ओमविषधारी नमः

ओम बम भोले नमः

ओम ओंकार स्वामी नमः

ओम ओंकारेश्वर नमः

ओम शंकर त्रिशूलधारी नमः

ओम विश्वनाथ नमः

ओम अनादिदेव नमः

ओम उमापति नमः

ओम गोरापति नमः

ओम गणपिता नमः

ओम भोले बाबा नमः

ओम शिवजी नमः

ओम शम्भु नमः

ओम नीलकंठ नमः

ओम महाकालेश्वर नमः

ओम त्रिपुरारी नमः

ओम त्रिलोकनाथ नमः

ओम त्रिनेत्रधारी नमः

ओम बर्फानी बाबा नमः

ओम जगतपिता नमः

ओममृत्युन्जन नमः

ओम नागधारी नमः

ओम रामेश्वर नमः

ओम लंकेश्वर नमः

ओम अमरनाथ नमः

ओम केदारनाथ नमः

ओम मंगलेश्वर नमः

ओम अर्धनारीश्वर नमः

ओम नागार्जुन नमः

ओम जटाधारी नमः

ओम नीलेश्वर नमः

ओम गलसर्पमाला नमः

ओम दीनानाथ नमः

ओम सोमनाथ नमः

ओम जोगी नमः

ओम भंडारी बाबा नमः

ओम बमलेहरी नमः

ओम गोरीशंकर नमः

ओम शिवाकांत नमः

ओम महेश्वराए नमः

ओम महेश नमः

ओम ओलोकानाथ नमः

ओम आदिनाथ नमः

ओम देवदेवेश्वर नमः

ओम प्राणनाथ नमः

ओम शिवम् नमः

ओम महादानी नमः

ओम शिवदानी नमः

ओम संकटहारी नमः

ओम महेश्वर नमः

ओम रुंडमालाधारी नमः

ओम जगपालनकर्ता नमः

ओम पशुपति नमः

ओम संगमेश्वर नमः

ओम दक्षेश्वर नमः

ओम घ्रेनश्वर नमः

ओम मणिमहेश नमः

ओम अनादी नमः

ओम अमर नमः

ओम आशुतोष महाराज नमः

ओम विलवकेश्वर नमः

ओम अचलेश्वर नमः

ओम अभयंकर नमः

ओम पातालेश्वर नमः

ओम धूधेश्वर नमः

ओम सर्पधारी नमः

ओम त्रिलोकिनरेश नमः

ओम हठ योगी नमः

ॐ विश्लेश्वर नमः

ओम नागाधिराज नमः

ओम सर्वेश्वर नमः

ओमउमाकांत नमः

ओम बाबा चंद्रेश्वर नमः

ओम त्रिकालदर्शी नमः

ओम त्रिलोकी स्वामी नमः

ओम महादेव नमः

ओम गढ़शंकर नमः

ओममुक्तेश्वर नमः

ओम नटेषर नमः

ओम गिरजापति नमः

ओम भद्रेश्वर नमः

ओम त्रिपुनाशक नमः

ओम निर्जेश्वर नमः

ओम किरातेश्वर नमः

ओम जागेश्वर नमः

ओम अबधूतपति नमः

ओम भीलपति नमः

ओम जितनाथ नमः

ओम वृषेश्वर नमः

ओम भूतेश्वर नमः

ओम बैजूनाथ नमः

ओम नागेश्वर नमः

ये भी पढ़ें- Lord Shiva Success Mantra: जीवन सफलता के लिए काम आएंगे, भगवान शिव के ये मूल मंत्र

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story