Sawan 2023: सावन में करें भगवान शिव के 108 नामों का जाप, जीवन और करियर में मिलेगा लाभ

Sawan 2023: सावन का महीना शुरू हो चुका है। भक्त भगवान शिव की भक्ति में लीन हैं। कोई भक्त कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहा है, तो वहीं कुछ भक्त घर पर ही पूजन और व्रत रख रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन में भक्त विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा करते हैं, उन पर भगावन शिव की असीम कृपा होती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान शिव को कई नामों से जाना जाता है। कोई इन्हें भोलेनाथ कहता है, तो कोई महादेव। तो आज इस खबर में सावन के पावन अवसर पर भगवान शिव के 108 नामों के बारे में जानेंगे, जिसके जाप मात्र करने से आपको और आपके परिवार को भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त हो सकती है। तो आइये जानते हैं कि भगवान शिव के 108 नाम कौन-कौन से हैं।
ये भी पढ़ें- सावन में भगवान शिव पर क्यों चढ़ाते हैं धतूरा, जानें इसका महत्व और पौराणिक कथा
यहां पढ़े भगवान भोलेनाथ के 108 नाम
ओम भोलेनाथ नमः
ओम कैलाश पति नमः
ओम भूतनाथ नमः
ओम नंदराज नमः
ओम नन्दी की सवारी नमः
ओम ज्योतिलिंग नमः
ओम महाकाल नमः
ओम रुद्रनाथ नमः
ओम भीमशंकर नमः
ओमनटराज नमः
ओम प्रलेयन्कार नमः
ओम चंद्रमोली नमः
ओम डमरूधारी नमः
ओम चंद्रधारी नमः
ओम मलिकार्जुन नमः
ओम भीमेश्वर नमः
ओमविषधारी नमः
ओम बम भोले नमः
ओम ओंकार स्वामी नमः
ओम ओंकारेश्वर नमः
ओम शंकर त्रिशूलधारी नमः
ओम विश्वनाथ नमः
ओम अनादिदेव नमः
ओम उमापति नमः
ओम गोरापति नमः
ओम गणपिता नमः
ओम भोले बाबा नमः
ओम शिवजी नमः
ओम शम्भु नमः
ओम नीलकंठ नमः
ओम महाकालेश्वर नमः
ओम त्रिपुरारी नमः
ओम त्रिलोकनाथ नमः
ओम त्रिनेत्रधारी नमः
ओम बर्फानी बाबा नमः
ओम जगतपिता नमः
ओममृत्युन्जन नमः
ओम नागधारी नमः
ओम रामेश्वर नमः
ओम लंकेश्वर नमः
ओम अमरनाथ नमः
ओम केदारनाथ नमः
ओम मंगलेश्वर नमः
ओम अर्धनारीश्वर नमः
ओम नागार्जुन नमः
ओम जटाधारी नमः
ओम नीलेश्वर नमः
ओम गलसर्पमाला नमः
ओम दीनानाथ नमः
ओम सोमनाथ नमः
ओम जोगी नमः
ओम भंडारी बाबा नमः
ओम बमलेहरी नमः
ओम गोरीशंकर नमः
ओम शिवाकांत नमः
ओम महेश्वराए नमः
ओम महेश नमः
ओम ओलोकानाथ नमः
ओम आदिनाथ नमः
ओम देवदेवेश्वर नमः
ओम प्राणनाथ नमः
ओम शिवम् नमः
ओम महादानी नमः
ओम शिवदानी नमः
ओम संकटहारी नमः
ओम महेश्वर नमः
ओम रुंडमालाधारी नमः
ओम जगपालनकर्ता नमः
ओम पशुपति नमः
ओम संगमेश्वर नमः
ओम दक्षेश्वर नमः
ओम घ्रेनश्वर नमः
ओम मणिमहेश नमः
ओम अनादी नमः
ओम अमर नमः
ओम आशुतोष महाराज नमः
ओम विलवकेश्वर नमः
ओम अचलेश्वर नमः
ओम अभयंकर नमः
ओम पातालेश्वर नमः
ओम धूधेश्वर नमः
ओम सर्पधारी नमः
ओम त्रिलोकिनरेश नमः
ओम हठ योगी नमः
ॐ विश्लेश्वर नमः
ओम नागाधिराज नमः
ओम सर्वेश्वर नमः
ओमउमाकांत नमः
ओम बाबा चंद्रेश्वर नमः
ओम त्रिकालदर्शी नमः
ओम त्रिलोकी स्वामी नमः
ओम महादेव नमः
ओम गढ़शंकर नमः
ओममुक्तेश्वर नमः
ओम नटेषर नमः
ओम गिरजापति नमः
ओम भद्रेश्वर नमः
ओम त्रिपुनाशक नमः
ओम निर्जेश्वर नमः
ओम किरातेश्वर नमः
ओम जागेश्वर नमः
ओम अबधूतपति नमः
ओम भीलपति नमः
ओम जितनाथ नमः
ओम वृषेश्वर नमः
ओम भूतेश्वर नमः
ओम बैजूनाथ नमः
ओम नागेश्वर नमः
ये भी पढ़ें- Lord Shiva Success Mantra: जीवन सफलता के लिए काम आएंगे, भगवान शिव के ये मूल मंत्र
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS