शादी की हो रही है प्रबल इच्छा तो करें इन मंत्रों का जाप, बनेगा वैवाहिक योग

शादी की हो रही है प्रबल इच्छा तो करें इन मंत्रों का जाप, बनेगा वैवाहिक योग
X
जीवन को पूर्ण करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को विवाह के बंधन में बंधना ही पड़ता है। यह एक ऐसा बंधन है जिसमें दो व्यक्ति एक साथ जीने-मरने और सुख-दुख में साथ निभाने की सौगंध लेते हैं और एक जीवन पर्यंत एक-दूसरे का साथ देते हैं। वहीं कई बार अनेक कारणों से लोगों के विवाह में बाधाएं या दोष आ जाते हैं जिसके कारण समय से उन लोगों का विवाह नहीं हो पाता है। वहीं हिन्दू धर्म शास्त्रों में ऐसे अनेक मंत्र और उपाय बताए गए हैं जिनका नियम पूर्वक जाप करने से विवाह में आ रही अड़चनें और बाधाएं दूर हो जाती हैं। तथा शीघ्र ही विवाह के योग बनते हैं। तो आइए जानते हैं शीघ्र विवाह करने के मंत्र, उपाय और उनके नियम के बारे में...

जीवन को पूर्ण करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को विवाह के बंधन में बंधना ही पड़ता है। यह एक ऐसा बंधन है जिसमें दो व्यक्ति एक साथ जीने-मरने और सुख-दुख में साथ निभाने की सौगंध लेते हैं और एक जीवन पर्यंत एक-दूसरे का साथ देते हैं। वहीं कई बार अनेक कारणों से लोगों के विवाह में बाधाएं या दोष आ जाते हैं जिसके कारण समय से उन लोगों का विवाह नहीं हो पाता है। वहीं हिन्दू धर्म शास्त्रों में ऐसे अनेक मंत्र और उपाय बताए गए हैं जिनका नियम पूर्वक जाप करने से विवाह में आ रही अड़चनें और बाधाएं दूर हो जाती हैं। तथा शीघ्र ही विवाह के योग बनते हैं। तो आइए जानते हैं शीघ्र विवाह करने के मंत्र, उपाय और उनके नियम के बारे में...

ये भी पढ़ें : Kajari Teej 2021 : कजरी तीज आज, जानें पूजा विधि और कैसे करें व्रत का पारण

मांगलिक जातकों के लिए विवाह के उपाय

प्रत्येक मंगलवार को मंगल-चंडिका स्त्रोत्र का पाठ करें।

शनिवार को सुन्दर काण्ड का पाठ करें।

मांगलिक लड़के मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएँ।

मांगलिक लड़के/लड़की अपने कमरे के दरवाजे को लाल/गुलाबी रंग से रंगें।

शीघ्र विवाह हेतु मंत्र

पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणिम्।।

तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम।।

यह मंत्र दुर्गा सप्तशती से उद्घृत है। शादी की कामना करने वाले पुरुष जातकों को स्नान के बाद 11 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे उनकी कामना पूर्ण होगी। यह शीघ्र विवाह का अचूक उपाय है।

ॐ गं गणपतये नमः

इस मंत्र को जपने से पहले बुधवार के दिन पीतल से बनी गणेश जी की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाकर पंचोपचार विधि से पूजन करें। उसके बाद 21 बार इस मंत्र का जाप करें और जाप के बाद पंचामृत को पीपल के पेड़ में चढ़ाएँ। यह जल्दी शादी होने का अहम उपाय है।

ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाहं कुरु कुरु स्वाहा

मंगलवार के दिन लक्ष्मी-नारायण की प्रतिमा को घर में स्थापित करें उसके बाद पंचोपचार विधि से पूजन के उपरांत इस मंत्र का 21 बार जाप करें।

ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः

सोमवार को शिव मंदिर में पाँच नारियल चढ़ाएँ और इस मंत्र की 5 बार माला फेरें। ध्यान रखें, यह मंत्र विशेष रूप से कन्याओं के लिए है।

ॐ क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा

उक्त मंत्र का 108 बार जाप करने से अविवाहित कन्या अथवा वर का शीघ्र विवाह संपन्न हो जाता है। इस मंत्र का जाप करने से भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरूवे नम:

प्रत्येक गुरुवार के दिन इस मंत्र को उच्चारित करते हुए पाँच बार माला फेरें। इससे अविवाहित जातकों का विवाह शीघ्र होता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story