Chhath Puja 2020: घटवा के आरी आरी रोपब केरवा...

Chhath Puja 2020: घटवा के आरी आरी रोपब केरवा...
X
Chhath Puja 2020: हिन्दू धर्म में प्रत्येक व्रत, त्योहार, शादी-विवाह आदि शुभ अवसरों पर कुछ ना कुछ रीति-रिवाज और कई प्रकार के गीत-संगीत का भी आयोजन किया जाता है।

Chhath Puja 2020: हिन्दू धर्म में प्रत्येक व्रत, त्योहार, शादी-विवाह आदि शुभ अवसरों पर कुछ ना कुछ रीति-रिवाज और कई प्रकार के गीत-संगीत का भी आयोजन किया जाता है। रीति-रिवाज और गीत-संगीत के आयोजन से उस पर्व, त्योहार और शुभ अवसर के कार्यक्रम में चार चांद लग जाते हैं। इसी प्रकार जब छठ पर्व की शुरूआत होती है तो छठ घाट और व्रती लोगों का घर का वातावरण भी छठ के गीतों से गुंजायमान हो जाता है। तो आइए आप भी जाने एक ऐसा ही छठ गीत जिसे मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपनी आवाज में अपने साथियों के साथ गाया है।

गायक : अनुराधा पौडवाल व साथी

फिल्म : छठ गीत

गीतकार : पारंपरिक

घटवा के आरी आरी रोपब केरवा

बोअब निमुआ सुगवा के झुंड मिरराय

हे छठ मैया हे छठ मैया

घोड़वा चढल माइ आवेले सेवक रामा

गंगा माइ धीर धर

हे छठ मैया हे छठ मैया

घटवा के आरि आरि बोअब नारियर

बोअब उखिया मिरगा चरी चुरी जाए

हे छठ मैया हे छठ मैया

हथिया चढल अइले सेवक रामा

मारले धनुष से हो

हे छठ मैया हे छठ मैया

घटवा के तीरे तीरे रोपनी मैं पनवा

बोअनि सुपरिया तोहर करब सेवा अपार

हे छठ मैया हे छठ मैया

तोहरो सेवा से सुफल मोरा होइहैं

व्रत हम करब हर साल

हे छठ मैया हे छठ मैया

हे छठ मैया हे छठ मैया

हे छठ मैया हे छठ मैया

Tags

Next Story