Chhath Puja 2022: छठ घाटों पर सुनायी दे रही "घटवा के आरी आरी रोपब केरवा..." गीत की गूंज

Chhath Puja 2022: छठ घाटों पर सुनायी दे रही घटवा के आरी आरी रोपब केरवा... गीत की गूंज
X
Chhath Puja 2022: छठ व्रत का आज तीसरा दिन है और देश के सभी छठ घाट छठी मैया के गीतों से गूंज रहे हैं। वहीं व्रती लोग परिवार के लोगों के संग आज शाम को संध्या अर्घ्य देंगे और भगवान सूर्यनारायण के साथ छठी मैया की पूजा करेंगे। वहीं हिन्दू धर्म में व्रत-त्योहार और धार्मिक आयोजनों के दौरान गीत-संगीत का विशेष महत्व होता है।

Chhath Puja 2022: छठ व्रत का आज तीसरा दिन है और देश के सभी छठ घाट छठी मैया के गीतों से गूंज रहे हैं। वहीं व्रती लोग परिवार के लोगों के संग आज शाम को संध्या अर्घ्य देंगे और भगवान सूर्यनारायण के साथ छठी मैया की पूजा करेंगे। वहीं हिन्दू धर्म में व्रत-त्योहार और धार्मिक आयोजनों के दौरान गीत-संगीत का विशेष महत्व होता है। वहीं यहीं रीति-रिवाज और गीत-संगीत उस पर्व, त्योहार और शुभ अवसर के आयोजन में चार चांद लगा देते हैं। इसी प्रकार जब हर साल छठ पर्व की शुरूआत होती है तो छठ घाट और व्रती लोगों का घर का वातावरण भी छठ के गीतों से गुंजायमान हो जाता है। तो आइए आप भी जाने एक ऐसा ही छठ गीत जिसे मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपनी आवाज में अपने साथियों के साथ गाया है।

गायक : अनुराधा पौडवाल व साथी

फिल्म : छठ गीत

गीतकार : पारंपरिक

घटवा के आरी आरी रोपब केरवा

बोअब निमुआ सुगवा के झुंड मिरराय

हे छठ मैया हे छठ मैया

घोड़वा चढल माइ आवेले सेवक रामा

गंगा माइ धीर धर

हे छठ मैया हे छठ मैया

घटवा के आरि आरि बोअब नारियर

बोअब उखिया मिरगा चरी चुरी जाए

हे छठ मैया हे छठ मैया

हथिया चढल अइले सेवक रामा

मारले धनुष से हो

हे छठ मैया हे छठ मैया

घटवा के तीरे तीरे रोपनी मैं पनवा

बोअनि सुपरिया तोहर करब सेवा अपार

हे छठ मैया हे छठ मैया

तोहरो सेवा से सुफल मोरा होइहैं

व्रत हम करब हर साल

हे छठ मैया हे छठ मैया

हे छठ मैया हे छठ मैया

हे छठ मैया हे छठ मैया

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story