Vashikaran: इस मंत्र के प्रभाव से बच्चे आपकी बात कभी नहीं टालेंगे, जानें बच्चों के वशीकरण की अचूक विधि

Vashikaran: इस मंत्र के प्रभाव से बच्चे आपकी बात कभी नहीं टालेंगे, जानें बच्चों के वशीकरण की अचूक विधि
X
Vashikaran: वर्तमान दौर में अधिकांश बच्चे अपने माता-पिता की बात नहीं सुनते। जिसे लेकर उनके माता-पिता बहुत परेशान रहते हैं। जिन बच्चों को माता-पिता ने बड़े लाड़-प्यार से पाल-पोसकर बड़ा किया, जिन बच्चों के लिए माता-पिता ने बहुत दुख और परेशानियों से भरा जीवन व्यतीत किया और वो ही बच्चे जब बड़े होकर माता-पिता को इग्नोर करते हैं तो सभी के माता-पिता को बड़ा ही कष्ट होता है।

Vashikaran: वर्तमान दौर में अधिकांश बच्चे अपने माता-पिता की बात नहीं सुनते। जिसे लेकर उनके माता-पिता बहुत परेशान रहते हैं। जिन बच्चों को माता-पिता ने बड़े लाड़-प्यार से पाल-पोसकर बड़ा किया, जिन बच्चों के लिए माता-पिता ने बहुत दुख और परेशानियों से भरा जीवन व्यतीत किया और वो ही बच्चे जब बड़े होकर माता-पिता को इग्नोर करते हैं तो सभी के माता-पिता को बड़ा ही कष्ट होता है। अगर ऐसी ही स्थिति का सामना आप लोग भी कर रहे हैं और आपके बच्चे आपकी बात नहीं सुनते हैं तो आप अपने बच्चों का बड़ी ही आसानी से वशीकरण कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं प्रसिद्ध ज्योतिषी अशोक दुआ जी के अनुसार, बच्चों को वश में करने के मंत्र और उसकी विधि के बारे में...

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: पंचतत्वों का वास्तु से गहरा संबंध, जानें बिना पैसा खर्च किए कैसे दूर करें अपने घर के सभी वास्तुदोष


1. अपने बच्चों को वश में करने के लिए माह के प्रथम रविवार के दिन सूर्योदय के पश्चात आप वशीकरण का तरीका सिद्ध करें। इस वशीकरण मंत्र विधि को करने के लिए रविवार के दिन सूर्योदय के बाद मंत्र का 11,00 बार जाप करते हुए सिद्ध कर ले। यह मंत्र जप तीन रविवार तक विधिवत पूजा करने के बाद करें।

मंत्र

ऊँ नमो भगवते श्रीसूर्याय ह्रीं सहस्त्र-किरणाय ऐं अतुल बल पराक्रमाय। नव ग्रह दश दिकृ पाल लक्ष्मी देव वाय, धर्म कर्म सहितायै अमुक नाथय नाथय, मोहय मोहय, आकर्षय आकर्षय, दासानुदासं कुरु कुरु, वशं कुरु कुरु स्वाहा ।

2. बच्चों को वश में करने के लिए माह के प्रथम शुक्रवार के दिन सूर्योदय के पश्चात यह वशीकरण का तरीका सिद्ध करें। इस वशीकरण मंत्र विधि को करने के लिए शुक्रवार के दिन सूर्योदय के बाद माँ दुर्गा का ध्यान करते हुए इस मंत्र का 108 बार जाप करते हुए सिद्ध कर लें।

मंत्र

अमुक ( जिस पर वशीकरण करना हो उसका नाम ) जय जय सर्वव्यान्नमः स्वाहा ।

3. बच्चों को वश में करने के लिए शुक्रवार के दिन सायंकाल में महादेव का ध्यान करते हुए 11,000 बार मंत्र का जाप करते हुए सिद्ध कर लें।

मंत्र

हे गौरी शंकरार्धांगिं! यथा त्वं शंकरप्रिया तथा मां कुरु कल्याणि कांत कांता सुदुर्लभाम् ।

4. बच्चों को वश में करने के लिए शनिवार के दिन सायंकाल में महाकाली का ध्यान करते हुए 181 बार मंत्र का जाप करते हुए सिद्ध कर लें।

मंत्र

ॐ सर्व सर्वाणि ( उस व्यक्ति का नाम जिसे आप वश में करना चाहते है ) मम भष्म कुरुम भावनी ।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story