Chini Ke Totke: बेटी के पति का चल रहा है किसी दूसरी औरत के साथ चक्कर, तो करें चीनी के असरदार टोटके

Chini Ke Totke: जिस प्रकार किसी मिठाई में चीनी मिठास ला देता है, ठीक उसी प्रकार चीनी जिंदगी में भी मिठास भर देता है। अगर आपके जीवन में कभी पैसे की कमी ना हो, बेटी ससुराल में खुश रहे, घर में किसी तरह का कलह न हो तो ऐसे में जीवन खुशहाली से बीतता है। लेकिन यह सब समस्या होने लगे तो जीवन नर्क की तरह व्यतीत होने लगता है। तो आज इस खबर में चीनी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं, जो रसगुल्ले की तरह आपके जीवन में मिठास ला सकती है।
बरकत बढ़ाने में चीनी का उपाय
अगर किसी जातक के घर में बरकत की कमी होती है तो आपको इसे बनाने के लिए पीपल के पेड़ की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी और दूध मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें। ऐसा करने से घर में लंबे समय तक सुख-समृद्धि बनी रहती है, इसके साथ ही आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
ये भी पढ़ें- Chini Ke Totke: शक्कर के दाने से बने धनवान, अपनाएं एक बार ये चीनी के टोटके
बीमारियां दूर करने में चीनी का टोटके
शास्त्रों के अनुसार, रविवार या गुरुवार को चीनी, दूध, चावल और पेठा अपनी इच्छा अनुसार लेकर उसको रोगी के सिर पर वार करें और इसे किसी धार्मिक स्थान पर दान करें। ऐसा करने से आपको जल्द ही बीमारी में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके साथ अगर शहद, चीनी, दूर्वा, गुरुच और धान के लावा से हवन करते हैं तो इससे भी बीमारियों से राहत पा सकते हैं।
ससुराल में बेटी परेशान है, पति से करें ये टोटके
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी बेटी के पति का चक्कर उसके सिवा किसी और औरत से चक्कर चल रहा है तो उसे चीनी से जुड़े उपाय करना चाहिए। इस उपाय से बेटी का पति तुरंत ही वश में हो सकता है। इसके लिए आपको किसी दिन के शुभ मुहूर्त में इस मंत्र का जाप करना होगा।
"ऊँ नमो महायक्षिण्ये मम पतिं में वश्यं कुरु कुरु स्वाहा" इस मंत्र का जाप कम से कम 10 माला करें। इसके बाद हवन, तर्पण, मार्जन करें। तब जाकर यह मंत्र सिद्धि होगा। एक बार इस मंत्र की सिद्धि प्राप्त करने के बाद आपको किसी मिठाई को इस मंत्र से सात बार अभिमंत्रित कर पति के सिर से उतार करें और पानी में प्रवाहित करें। ऐसा करने से वो दूसरी औरत के पास भूलकर भी नहीं जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Roti Ke Totke: धन लाभ के लिए करें रोटी के आसान टोटके, होंगे मालामाल
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS