Choti Diwali 2023: छोटी दिवाली पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त, जानिए इस दिन का महत्व

Choti Diwali 2023: आज देशभर में छोटी दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। छोटी दिवाली का पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। छोटी दिवाली हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी इस साल आय यानी 11 नवंबर 2023, शनिवार को है। इस दिन को चतुर्दशी के रूप में भी जाना जाता है। आज के दिन शाम को घर के बाहर मृत्यु के देवता यमराज को दक्षिण दिशा में दीप दान किया जाता है। हिंदू शास्त्र के अनुसार, नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली के दिन यम के नाम का दीपदान करने से जातक को अकाल मृत्यु का डर नहीं रहता है। ऐसा कहा जाता हैं कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह सबसे पहले स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
छोटी दिवाली पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त
चकुर्दशी तिथि कब होगी शुरू 11 नवंबर 2023 दोपहर 1 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर 12 नवंबर 2023 को 2 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी।
छोटी दिवाली पर जरूर करें पूजा
छोटी दिवाली वाले दिन भगवान कृष्ण, यम, मां काली और हनुमान की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन उनकी पूजा करने से सारे पापों से छुटकारा मिल जाता है।
नरक चतुर्दशी के दिन ऐसे करें दीपों का दान
- नरक चतुर्दशी के दिन घर के सबसे बड़े सदस्य को यम के नाम से दीप जलाना चाहिए।
- इस दीये को पूरे घर में घूमाना अनिवार्य है।
- इसके बाद घर से बाहर दूर जाकर दीये को रख दें।
- लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि घर के दूसरे सदस्य घर के अंदर ही रहें और यह दीपक नहीं देखना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Diwali 2023: दिवाली पर इस तरह से करें पूजा घर की सजावट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS