Swapan Shastra : अगर आपको भी आते हैं डरावने सपने तो करें इन वस्तुओं का दान

- लोगों को नींद में अक्सर सांप और भूत-प्रेतों के सपने आते रहते हैं।
- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
Swapan Shastra : अनेक लोगों को रात्रि में अच्छी प्रकार से गहरी नींद नहीं आती है और अगर नींद आती भी है तो उन्हें नींद के दौरान डरावने और बुरे-बुरे सपने आने के कारण उन लोगों की नींद खुल जाती है। लोगों को नींद में अक्सर सांप और भूत-प्रेतों के सपने आते रहते हैं अथवा कई इस प्रकार के सपने आते हैं जिसके कारण उनके मन में लगा रहता है। अगर आपको भी ऐसे ही अशुभ, दु:स्वप्न अथवा डरावने सपने आते हैं तो आप इसके निवारण के लिए वार (दिन) अनुसार करें, इस प्रकार दान करने से आपको बुरे सपने नहीं आएंगे और आपको ऐसे सपनों से निजात मिल जाएगी। तो आइए जानते हैं डरावने सपनों से निजात पाने के उपाय और किस दिन क्या दान करें।
ये भी पढ़ें : Holashtak 2021 : आज से शुरू होंगे होलाष्टक, भूलकर भी ना करें ये काम
अगर आपको भी डरावने सपने आते हैं तो प्रतिदिन स्वच्छ होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपको बुरे स्वप्न से निजात मिल जाएगी, क्योंकि हनुमान जी संकट मोचक हैं और वे अपने भक्तों के संकटों का हरण करके उन्हें अभय प्रदान करते हैं। उनके स्मरण मात्र से ही भक्तों के समस्त संकट दूर हो जाते हैंं।
ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2021 : चैत्र नवरात्रि 2021 कैलेंडर, एक क्लिक में जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
- सोमवार के स्वप्न में चावल, चीनी, श्वेत पुष्प, नारियल, दान कर दें।
- मंगलवार के स्वप्न में लाल मसूर, नारियल, गुड़, गुलाबी फूल, तांबा दान कर दें।
- बुधवार के स्वप्न में साबुत मूंग, चांदी, हरे पत्ते, सब्जी दान कर दें।
- बृहस्पतिवार (गुरुवार) के स्वप्न में चने की दाल, पीले पुष्प, हल्दी, गुड़, नारियल दान कर दें।
- शुक्रवार के स्वप्न में श्वेत पुष्प, चावल, मिश्री, नारियल, धूप दान कर दें।
- शनिवार के स्वप्न में नीले पुष्प, लोहा, तेल, छाया, नारियल दान कर दें।
- रविवार के स्वप्न में दलिया, गुड़, नारियल, लाल पुष्प दान कर दें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS