Deepawali 2020: दीपावली की रात ऐसे करें माता लक्ष्मी की आरती, घर में होगी खुशियों की भरमार

Deepawali 2020: दीपावली की रात हिन्दू समाज के लोग मां लक्ष्मी के स्वागत में अपने घर और कार्य स्थान आदि पर दीपक जलाते हैं। और रात को मां लक्ष्मी की पूजा आदि करके उन्हें प्रसन्न करने के लिए कीर्तन आदि भी करते हैं। दीपावली की रात्रि में लोग कई तौर तरीके से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रयत्न करते हैं। लेकिन मां लक्ष्मी की आरती के बिना उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है। तो आइए आप भी मां लक्ष्मी के पूजन के समय आज रात दीपावली के मौके पर मां लक्ष्मी की आरती करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। जिससे आपके घर में भी धन-धान्य की कोई कमी ना रहे और आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता रहे।
मां लक्ष्मी की आरती
मां लक्ष्मी की आरती
मां लक्ष्मी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता॥
उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता।
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
दुर्गा रूप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्गुण आता।
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता।
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
शुभ गुण मंदिर सुंदर,
क्षीरोदधि जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन,
कोई नहीं पाता॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥
महालक्ष्मी जी की आरती,
जो कोई नर गाता।
उँर आंनद समाता,
पाप उतर जाता॥
॥ॐ जय लक्ष्मी माता...।।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS