Dev Uthani Ekadashi 2021: देवउठनी एकादशी पर रखें इन विशेष बातों का ध्यान, मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद

Dev Uthani Ekadashi 2021: देवउठनी एकादशी पर रखें इन विशेष बातों का ध्यान, मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद
X
Dev Uthani Ekadashi 2021 : पौराणिक मान्यताओँ के अनुसार भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा के बाद देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं, यही वजह है जोकि इस दिन को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। इस दिन हिन्दू सनातन धर्म के लोग भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए कई प्रकार से उपाय भी करते हैं। परन्तु वहीं भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के साथ-साथ देवउठनी एकादशी के लिए कुछ ऐसे नियम भी हैं, जिन्हें आज के दिन भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए। तो आइए जानते हैं देवउठनी एकादशी के दिन कौन से नियम नहीं तोड़ने चाहिए।

Dev Uthani Ekadashi 2021 : पौराणिक मान्यताओँ के अनुसार भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा के बाद देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं, यही वजह है जोकि इस दिन को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। इस दिन हिन्दू सनातन धर्म के लोग भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए कई प्रकार से उपाय भी करते हैं। परन्तु वहीं भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के साथ-साथ देवउठनी एकादशी के लिए कुछ ऐसे नियम भी हैं, जिन्हें आज के दिन भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए। तो आइए जानते हैं देवउठनी एकादशी के दिन कौन से नियम नहीं तोड़ने चाहिए।

ये भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi 2021 : भगवान विष्णु सृष्टि का कार्यभार संभालेंगे, तुलसी विवाह के साथ अब शुरु होंगे मांगलिक कार्य

चावल न खाएं

मान्यताओं के अनुसार किसी भी एकादशी पर चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल जानकारों के अनुसार केवल देवउठनी एकादशी ही नहीं बल्कि सभी एकादशी पर चावल खाना हर किसी के लिए वर्जित माना गया है। चाहे जातक ने व्रत रखा हो या न रखा हो। माना जाता है कि इस दिन चावल खाने से मनुष्य को अगला जन्म रेंगने वाले जीव में मिलता है।

मांस-मदिरा से रहें दूर

भविष्यवक्ता अनीष व्यास ने बताया कि हिंदू धर्म में वैसे ही मांस-मंदिरा को तामसिक प्रवृत्ति बढ़ने वाला माना गया है। ऐसे में किसी पूजन में इन्हें खाने को लेकर मनाही है। ऐसे में एकादशी पर इन्हें खाना तो दूर घर मे लाना तक वर्जित माना गया है। माना जाता है कि ऐसा करने वाले जातक को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

महिलाओं का अपमान न करें

कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने बताया कि एकादशी के दिन महिलाओं का भूलकर भी अपमान न करें चाहें वे आपसे छोटी हो या बड़ी। दरअसल माना जाता है कि किसी का भी अपमान करने से आपके शुभ फलो में कमी आती हैए वहीं इस दिन इनके अपमान से व्रत का फल नहीं मिलता है। साथ ही जीवन में कई तरहों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है

क्रोध से बचें

एकादशी के दिन भक्त भगवान विष्णु की अराधना करते हैंए ऐसे में माना जाता है कि इस दिन सिर्फ भगवान का गुणगान करना चाहिए। साथ ही एकादशी के दिन भूलकर भी किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए और वाद-विवाद से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

ब्रह्मचर्य का पालन करें

एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। इस दिन भूलकर भी शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story