Devotthan Ekadashi 2020: तुलसी माता देती हैं आरोग्य का वरदान, आरती करके उन्हें ऐसे करें प्रसन्न

Devotthan Ekadashi 2020: तुलसी माता देती हैं आरोग्य का वरदान, आरती करके उन्हें ऐसे करें प्रसन्न
X
Devotthan Ekadashi 2020: हिन्दू धर्म के अनुसार देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह (Tulsi vivah) और तुलसी पूजा (Tulsi puja) का बहुत बड़ा महत्व है।

Devotthan Ekadashi 2020: हिन्दू धर्म के अनुसार देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह (Tulsi vivah) और तुलसी पूजा (Tulsi puja) का बहुत बड़ा महत्व है। लोग इस दौरान अपने घरों में तुलसी जी की पूजा-अराधना बड़ी ही धूमधाम से करते हैं। और साथ ही तुलसी माता की चालीसा और आरती भी करते हैं। तुलसी माता लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के साथ ही उनके अनेक सुखों में वृद्धि करती हैं। और आरोग्य का वरदान देती हैं। तो आइए आप भी करें तुलसी माता की आरती।

तुलसी माता की आरती (Tulsi Mata ki Aarti)

जय जय तुलसी माता

सब जग की सुख दाता, वर दाता

जय जय तुलसी माता।।

सब योगों के ऊपर, सब रोगों के ऊपर

रुज से रक्षा करके भव त्राता

जय जय तुलसी माता।।

बटु पुत्री हे श्यामा, सुर बल्ली हे ग्राम्या

विष्णु प्रिये जो तुमको सेवे, सो नर तर जाता

जय जय तुलसी माता।।

हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वन्दित

पतित जनो की तारिणी विख्याता

जय जय तुलसी माता।।

लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में

मानवलोक तुम्ही से सुख संपति पाता

जय जय तुलसी माता।।

हरि को तुम अति प्यारी, श्यामवरण तुम्हारी

प्रेम अजब हैं उनका तुमसे कैसा नाता

जय जय तुलसी माता।।

Tags

Next Story