Devshayani Ekadashi 2020: देवशयनी एकादशी के अचूक उपाय, ऐसे करे भगवान विष्णु की पूजा माँ लक्ष्मी भी होंगी प्रसन्न

Devshayani Ekadashi 2020:  देवशयनी एकादशी के अचूक उपाय, ऐसे करे भगवान विष्णु की पूजा माँ लक्ष्मी भी होंगी प्रसन्न
X
Devshayani Ekadashi 2020: इस बार देवशयनी एकादशी 1 जुलाई 2020 को पड़ रही है। इस समय काल के दौरान भगवान विष्णु शयनकाल में निद्रा के अधीन हो जाती है और आराम करते हैं। एकादशी के दिन दान का बहुत महत्व माना गया है। आज हम आपको भगवान विष्णु और मातां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए देवशयनी एकादशी के उपाय बताएंगे।

Devshayani Ekadashi 2020: इस बार देवशयनी एकादशी 1 जुलाई 2020 को पड़ रही है। इस समय काल के दौरान भगवान विष्णु शयनकाल में निद्रा के अधीन हो जाती है और आराम करते हैं। एकादशी के दिन दान का बहुत महत्व माना गया है। यानि एकादशी के दिन पीले रंग का दान अवश्य करें। जैसे कि पीला फूल, पीले वस्त्र, पीला अनाज और पीला मिष्ठान भगवान विष्णु को अर्पण करें। इसके बाद ये सभी वस्तुएं योग्य ब्राह्मण और गरीबों में दान करें। इस उपाय से भगवान विष्णु की कृपा बनती है और कार्यों में मनोवांचित फल की प्राप्ति होती है। आज हम आपको देवशयनी एकादशी के उपाय के बारे में बताएंगे।

देवशयनी एकादशी के उपाय

एकादशी के दिन दिन सात कौड़ियां और सात हल्दी की गांठों को पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। धन संबंधी कभी भी किसी समस्या का सामना लोगों को नहीं करना पड़ेगा।

देवशयनी एकादशी के दिन प्रातकाल भगवान विष्णु की पूजा में ग्यारह रुपए रखें और पूजा के बाद वह ग्यारह रुपए अपने धन स्थान में रखें। इससे घर में सुख समृद्धि की कोई भी कमी नहीं होती है।

देवशयनी एकादशी या कोई भी एकादशी के समय ध्यान रखें कि आप तुलसी का पत्ता बिल्कुल भी न तोड़ें।

एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा में केसर, पीली मिठाई, नारियल, गन्ना, ऑवला, लौंग, इलायची और तुलसी अवश्य ही अर्पित करें।

एकादशी के दिन विष्णु मंदिर में या श्रीकृष्ण के मंदिर में बांसूरी को अच्छी तरह सजाकर उसे भेट करें।

देवशयनी एकादशी के दिन श्री शुक्त का पाठ करने से मां लक्ष्मी उन जातकों को कभी भी छोड़कर नहीं जाती है।

देवशयनी एकादशी के दिन विष्णसहस्त्र नाम स्त्रोत का पाठ करना परम फलदायी माना गया है।

देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का दक्षिणावृति शंख में गंगाजल भरकर उससे अभिषेक करें। इस उपाय से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है और जातक पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूर्ण कृपा बनी रहती है।

देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करने से भगवान अपनें भक्तों से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं जातक को जीवन में किसी भी प्रकार का आर्थिक संकट नहीं आता है।

Tags

Next Story