Devshayani Ekadashi 2023: कब है देवशयनी एकादशी, जानें पूजा मुहूर्त और शुभ तिथि

Devshayani Ekadashi 2023: कब है देवशयनी एकादशी, जानें पूजा मुहूर्त और शुभ तिथि
X
देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु सृष्टि का सारा कार्य भगवान शिव को सौंप कर निद्रा में चले जाते हैं। कहते हैं इस दिन से ही चतुर्मास आरंभ हो जाता है। तो आइये जानते हैं देवशयनी एकादशी का शुभ मुहूर्त और तिथि के बारे में...

Devshayani Ekadashi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, देवशयनी एकादशी प्रत्येक साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi) तिथि को मनाई जाती है। धार्मिक ग्रंथों में देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) को हरिशयनी एकादशी, पद्मा एकादशी और आषाढ़ी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, देवशयनी एकादशी का अर्थ होता है, देवों के शयन की एकादशी। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु सारे सृष्टि के संचालन का कार्यक्रम भगवान शिव को सौंपकर योग निद्रा में चले जाते हैं। कहा जाता है कि भगवान विष्णु चार माह तक योग निद्रा में रहते हैं। भगवान विष्णु के योग निद्रा में रहने से कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होता है। धार्मिक मान्यताओं में इस चार माह को चातुर्मास कहलाता है। पंचांग के अनुसार, चातुर्मास का प्रारंभ देवशयनी एकादशी के दिन से ही होता है। तो आइये बनारस के ज्योतिषाचार्य अमरीश पान्डेय से जानते हैं देवशयनी एकादशी कब है और इसका पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।

ये भी पढ़ें- June 2023 में कौन-कौन से हैं व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

देवशयनी एकादशी का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 29 जून 2023 दिन गुरुवार को तड़के 3 बजकर 18 मिनट से आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आरंभ हो जाएगा। इसका समापन 30 जून 2023 दिन शुक्रवार तड़के 2 बजकर 42 मिनट पर हो जाएगी। यदि उदया तिथि के अनुसार, देवशयनी एकादशी का व्रत 29 जून 2023 दिन गुरुवार को रखा जाएगा।

देवशयनी एकादशी 2023 का पूजा मुहूर्त

शास्त्रों के अनुसार, देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार, देवशयनी एकादशी का शुभ-मुहूर्त सुबह 5 बजकर 26 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 11 मिनट तक है। इसके बाद सुबह के समय 10 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 54 मिनट तक पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।

ये भी पढ़ें- Navratri 2023: 19 जून से शुरू होगी आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि, जानें 10 महाविद्या की पूजा का महत्व

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story