July 2021 Vrat and Tyohar Calendar : देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा कब हैं, एक क्लिक में देखें जुलाई 2021 के व्रत-त्योहारों की सूची

July 2021 Vrat and Tyohar Calendar : देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा कब हैं, एक क्लिक में देखें जुलाई 2021 के व्रत-त्योहारों की सूची
X
  • जानें, जुलाई माह के व्रत और त्योहारों की सूची
  • जानें, योगिनी एकादशी की सही डेट
  • जानें, कब से शुरू होगी जगन्नाथ रथ यात्रा

July 2021 Vrat and Tyohar Calendar: अग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक आज से साल का सातवां माह जुलाई का प्रारंभ हो गया है। जुलाई माह व्रत और पर्वे की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माह माना जाता है। वहीं ज्योतिष की मानें तो व्रत और त्योहारों के अलावा जुलाई माह में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं। वहीं इसी माह में देवशयनी एकादशी के दिन से चतुर्मास की शुरुआत होगी। धर्मशास्त्रों की मानें तो देवशयनी एकादशी के दिन भगवान श्रीहरि नारायण और सभी देव चार महीने के लिए योग निन्द्रा में चले जाते हैं और इस चार महीने की अवधि के लिए सभी प्रकार के मांगलिक और वैवाहिक कार्यों पर ब्रेक लग जाता है। इस दौरान सृष्टि के संचालन का दायित्व भगवान भोलेनाथ संभालेंगे। वहीं चतुर्मास में विवाह, मुंडन, उपनयन संस्कार जैसे मांगलिक कार्य बिलकुल नहीं होंगे। इस दौरान केवल भगवान शिव की आराधना होगी। भगवान शिव का परम प्रिय मास सावन भी जुलाई के महीने में ही प्रारंभ होगा। वहीं जुलाई 2021 में योगिनी एकादशी, जगन्नाथ रथ यात्रा, देवशयनी एकादशी, चतुर्मास, ईद उल जुहा (बकरीद), गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ अमावस्या, प्रदोष व्रत, सावन सोमवार व्रत जैसे व्रत एवं त्योहार आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं जुलाई 2021 में आने वाले व्रत और पर्वों की सूची।

यह भी पढ़ें : Chanakya Niti : बहुत अजीब होती हैं ऐसी महिलाएं, नहीं तोड़ती किसी का दिल

जुलाई 2021 के व्रत -त्योहार

दिनांक

दिन

व्रत-त्योहार

02 जुलाई

शुक्रवार

शीतलाष्टमी, बसौड़ा

05 जुलाई

सोमवार

योगिनी एकादशी

07 जुलाई

बुधवार

बुध प्रदोष व्रत, बुध का मिथुन राशि में प्रवेश

08 जुलाई

गुरुवार

मासिक शिवरात्रि

09 जुलाई

शुक्रवार

आषाढ़ अमावस्या

11 जुलाई

रविवार

गुप्त नवरात्रि प्रारंभ

12 जुलाई

सोमवार

जगन्नाथ रथ यात्रा

13 जुलाई

मंगलवार

विनायक चतुर्थी

16 जुलाई

शुक्रवार

ताप्ती जयंती और कर्क संक्रांति

17 जुलाई

शनिवार

शुक्र का सिंह में राशि परिवर्तन

20 जुलाई

मंगलवार

देवशयनी एकादशी, चतुर्मास, मलमास या चौमासा का प्रारंभ, मंगल का सिंह राशि में प्रवेश।

21 जुलाई

बुधवार

बुध प्रदोष व्रत, ईद उल जुहा (बकरीद), वामन द्वादशी

22 जुलाई

गुरुवार

विजया पार्वती व्रत, मंगला तेरस

23 जुलाई

शुक्रवार

आषाढ़ पूर्णिमा

24 जुलाई

शनिवार

गुरु पूर्णिमा

25 जुलाई

रविवार

श्रावण मास प्रारंभ

26 जुलाई

सोमवार

सावन सोमवार व्रत

27 जुलाई

सोमवार

मंगला गौरी व्रत, गणेश संकष्टी चतुर्थी

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story