धन प्राप्ति का अचूक मंत्र और टोटका, आप भी जानें

अगर आपके जीवन में धन की समस्या है और आप धन की प्राप्ति करना चाहते हैं तो आपके लिए एक छोटा सा मंत्र या एक छोटा सा टोटका करना है। इस मंत्र या टोटके के प्रभाव से आप कुछ ही समय में धनवान बन जाएंगे। आपके घर में धन की आवक बनी रहेगी। तो आइए आप भी जानें मंत्र और टोटके के बारे में।
1. जहां आपके घर में भगवान का मंदिर है वहां विराजमान होकर आप एक लाल कपड़े में थोड़ी सी ज्वार, थोड़े से चावल और एक सुपारी रखें। और उस कपड़े की एक छोटीसी पोटली बनाएं।
2. इस पोटली को लेकर भगवान कुबेर के सामने बैठे। और दोनों हाथों में पोटली को पकड़ें और 'ॐ सरस्वती, ईश्वरी, भगवती माता करावली श्रीं श्रीं मम धनं देहि फट्ट स्वाहा' मंत्र का जाप करें।
3. इस मंत्र का 1008 बार जाप करें। और ये जो अभिमंत्रित की हुई पोटली है, इसे अपनी तिजोरी में रखें। यहां वहां रखें जहां आपने अपने पैसे, आभुषण आदि रखें हैं।
इसके बाद कुछ ही दिनों में आपके घर में धन की वर्षा होने लगेगी। यह कोई साधारण मंत्र नहीं है। यह धन को आकर्षित करने वाला मंत्र है। इस मंत्र का जाप केवल सच्चे मन और सच्ची भावना के साथ श्रद्धा पूर्वक करना चाहिए। इसके बाद आप भगवान को प्रतिदिन सच्चे मन से प्रणाम करें। भगवान आपकी धन से संबंधित हर समस्या का समाधान कुछ ही दिनों में कर देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS