जानिए धन प्राप्ति का अचूक उपाय

कई बार आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई कोई ले लें। या आपने किसी व्यक्ति की उसके बुरे वक्त में मदद की है और उसका अच्छा वक्त तो उसके पास लौट आया लेकिन आपका पैसा आपके पास लौटकर नहीं आया। तब क्या पीड़ा होती है यह आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता है। बहुत बार ऐसा होता है कि आपने लोगों की उनके बुरे वक्त में मदद तो की, आपने एक-एक पैसा जोड़कर रखा था। यहां तक कि आपने सही तरीके के कपड़े नहीं पहने, अच्छा खाना नहीं खाया, और पैसे बचाकर रखे कि बचा हुआ पैसा आपकी जरुरत में काम आएगा। अपना घर बनाना है, गाड़ी लेना है, अपना करियर सेट करना है, व्यपसाय को विस्तार देना है, लेकिन आपके उसी पैसे पर कोई व्यक्ति गींद की तरह नजर गड़ाए हुए है और आपका इस्तेमाल कर जाएंऔर आपके पैसों को आपको वापस ना करें, तब उस व्यक्ति को रोना आता है पर रोने से क्या होता है। रोने से कुछ नहीं होता है। तो आप अपना पैसा वापस पाने के लिए कुछ उपाय कीजिए। ऐसी स्थिति में आप क्या करें कि आपका धन आपको वापस मिल जाए। वैसे तो आपने धन प्राप्ति के बहुत सारे उपाय सुने होंगे, किए भी होंगे लेकिन धन प्राप्ति के उन्हीं उपायों में से एक उपाय धन प्राप्ति का उपाय भी है। तो आइय आप भी जानें धन प्राप्ति का यह अचूक उपाय।
कई बार ऐसा होता है कि आपने जिसे पैसा दिया है और आप उससे अपना पैसा वापस मांगते हैं तो वह व्यक्ति पैसा नहीं लौटता है और अनेक प्रकार के बहाने बनाता है तथा आप उसे फोन करते हैं तो वह फोन नहीं उठाता है। आप उसके घर जाकर पैसे मांगेंगे तो वह कही छिप जाएगा। पैसे देने पर ऐसी बातें अक्सर होती हैं। तो आप अगर अपना पैसा वापस मांगते-मांगते परेशान हो गए हैं तो एक उपाय करें। तक आप किसी भी शनिवार या अमावस्या के दिन शाम होने के बाद अंधेरा हो जाने के बाद आप अपने घर में कपूर के सहारे या फिर आप आपके घर में अगर गाय के गोबर के उपले हैं तो आप उसके सहारे ये उपाय कर सकते हैं। आपने जिस व्यक्ति को पैसे दिए हैं यानि वह व्यक्ति आपसे पैसे तो ले गया है परन्तु वह आपके लाखों प्रयास के बाद भी आपका पैसा देना नहीं चाह रहा है। तब शाम के समय गोबर के उपले या फिर कपूर जला लें। उसके बाद आपसे जिस व्यक्ति ने पैसा लिया है उस व्यक्ति के नाम में जितने भी अक्षर हैं, जैस मान लीजिए उस व्यक्ति का नाम प्रेम है तो प्रेम तो ढाई अक्षर का है तब ढाई लौंग लेंगे। यानि उस व्यक्ति के नाम में जितने भी अक्षर हैं उतनी ही लौंग आपको लेनी है और आप उस व्यक्ति का नाम का उच्चारण करते हुए एक-एक करके लौंग उस कपूर अथवा उपले की आग में जला दें। और लौंग को जलाकर मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि मां हमारा पैसा हमें वापस दिलवा दों। अथवा आप महादेव से भी ये प्रार्थना कर सकते हैं। क्योंकि महादेव तो जगत के सर्वेसर्वा हैं। आप महादेव को दिल से याद कीजिए कि हे प्रभु हमें हमारा पैसा वापस दिलवा दीजिए। और इस उपाय को आप लगातार पांच शनिवार करें। आपका डूबा हुआ, फंसा हुआ धन आपके पास लौटकर आएगा। और आप इस बीच अपना पैसा उन लोगों से मांगते रहें। क्योंकि अगर वो व्यक्ति आपका पैसा लेकर इतना नीचे गिर सकते हैं तो आपकी तो वो खुदकी मेहनत की कमाई हैँ। इसमें आप लज्जा ना करें।
यह उपाय किसी भी शनिवार से शुरू करके यानि शनिवार, अमावस्या के दिन, पूर्णिमा के दिन इन सभी दिनों में आप यह उपाय कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS