Dhanteras 2021: धनतेरस पर भूलकर भी घर न लाएं ये चीजें, आ सकती है दरिद्रता और कंगाली

Dhanteras 2021: आज 02 नवंबर प्रातः 11:31 से त्रयोदशी तिथि शुरु हो रही है, जोकि 03 नवंबर यानि कल प्रातः 9:01 मिनट तक रहेगी। इसीलिए धनतेरस का पर्व आज ही मनाया जाएगा। वहीं आज बाजारों में लोग अपनी जरुरत का सामान भी खरीदेंगे। क्योंकि माना जाता है कि, धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तुओं में 13 गुना वृद्धि होती है। इसीलिए आज धनतेरस के मौके पर खरीदारी करते समय हमें ये भी ध्यान रखना होगा कि, आज हम कोई ऐसी वस्तु खरीद कर अपने घर ना ले आएं जिससे हमारे जीवन में परेशानियों का तांता लग जाए। तो आइए जानते हैं आज धनतेरस के दिन हम लोग क्या खरीदें और क्या नहीं खरीदें।
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2021: धनतेरस पर खरीदें ये सामान, जानें इसका महत्व, मंत्र और इस दिन क्या करें
धनतेरस और झाड़ू का संबंध
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, झाडू में मां लक्ष्मी का वास होता है । यह घर की दरिद्रता साफ करती है और साफ सफाई के साथ-साथ संपन्नता भी लाती है इसलिए धनतेरस के दिन शुभ मुहुर्त देखकर झाड़ू खरीदनी चाहिए। वहीं माना जाता है कि, कर्ज से परेशान लोगों को धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है । घर में इस दिन झाड़ू लाने के बाद पहले इसकी पूजा करें, फिर इसे घर में लगाएं । झाड़ू को कभी भी खुले में नहीं रखना चाहिए । इसे सबसे छिपाकर कहीं रखना चाहिए । सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से लक्ष्मी घर से चली जाती हैं । अगर गंदगी हो गई है तो कपड़े से उस स्थान को साफ कर दें । कूड़ा भी बाहर नहीं फेंकना चाहिए ।
आज ये चीजें न लाएं भूल से भी घर
लोहा
ज्योतिष के अनुसार लोहा को शनि का कारक माना जाता है इसलिए इस दिन इस तरह की चीजें लाने से आप शनि के प्रकोप में आ सकते हैं ।
एल्युमिनियम और स्टील
आमतौर पर धनतेरस के दिन लोग स्टील या एल्युमिनियम के बर्तन खरीदते हैं । आपको बता दें कि यह धातु राहु का कारक होती है । धनतेरस के दिन ऐसी चीजें घर लाई जाती हैं जो प्राकृतिक रूप से उत्पन्न हुई हो न कि मानव निर्मित हो । अत: इसे घर में लाना और सजाकर रखना अशुभ एवं दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है । इसी तरह लोहे की वस्तुए नहीं खरीदनी चाहिए ।
कांच
कांच का संबंध राहु से होता है । इसलिए धनतेरस के दिन कांच ना ही खरीदें ।
काली वस्तुएं
धनतेरस के दिन काले रंग की वस्तुएं घर लाने से बचना चाहिए । धनतेरस एक शुभ अवसर होता है । ऐसे समय में काले रंग को दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है ।
गिफ्ट्स
आमतौर पर दिवाली जैसे त्योहार में गिफ्ट्स का लेना-देना लगा रहता है लेकिन धनतेरस के दिन किसी को कोई गिफ्ट न दें । इसके पीछे मान्यता है कि किसी के लिए गिफ्ट्स लेने के लिए आप अपने पैसे खर्च कर रहे हैं और ऐसे में आप अपने घर की लक्ष्मी किसी और को दे रहे हैं । जो बहुत ही अशुभ माना जाता है इसलिए गिफ्ट्स कभी भी धनतेरस के दिन न दें किसी और दिन दे दें ।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS