Astro News: जानें किस-किस समय नहीं की जाती है मंदिर की सफाई, क्या होता है नुकसान

Astro News: हिंदू धर्म में मंदिर में पूजा-पाठ का बहुत ही धार्मिक महत्व होता है। मंदिर में पूजा-पाठ से लेकर हर एक चीज का अपना एक अलग ही महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंदिर में पूजा-पाठ में साफ-सफाई लेकर हर एक चीज का ध्यान रखा जाता है, तभी पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि अगर मंदिर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। क्योंकि मां लक्ष्मी को साफ-सफाई अत्यंत प्रिय है, लेकिन वहीं साफ सफाई ठीक से नहीं होता तो मां लक्ष्मी नाराज भी होती है।
ये भी पढ़ें- Navratri 2023: 19 जून से शुरू होगी आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि, जानें 10 महाविद्या की पूजा का महत्व
मंदिर सफाई करने से पहले करें ये जरूरी काम
धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंदिर में सफाई करने से पहले स्नान करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके अलावा साफ-सुथरा कपड़ा भी पहनना होता है।
मंदिर को रात में न करें सफाई
ऐसा माना जाता है कि रात में घर के किसी भी हिस्से की साफ-सफाई नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती है। ऐसा करने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- खाने की थाली के चारों ओर क्यों छिड़का जाता है जल, जानें वैज्ञानिक और धार्मिक कारण
संध्या आरती के बाद न करें मंदिर की सफाई
ऐसी मान्यता है कि संध्या आरती के बाद भगवान के सोने का समय शुरू हो जाता है, इसलिए कभी भी संध्या आरती के बाद मंदिर की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए। इससे कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Body Chakras: मानव शरीर में मौजूद हैं ये 7 चक्र, जानें इसका महत्व और नाम
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS