Diwali 2020 : दिवाली पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो मां लक्ष्मी हो सकती हैं आपसे नाराज

Diwali 2020 : दिवाली पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो मां लक्ष्मी हो सकती हैं आपसे नाराज
X
Diwali 2020 : दिवाली का त्योहार (Diwali Festival) दीपों का पर्व कहलाया जाता है।इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा (Lord Ganesha And Goddess Laxmi Puja) से धन,सुख और शांति का वरदान प्राप्त होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ कार्य ऐसे भी हैं जिन्हें आपको इस दिन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए और यदि आप इन कार्यों को करते हैं तो मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं।

Diwali 2020 : दिवाली 14 नवंबर 2020 (Diwali 14 November 2020) को मनाई जाएगी। इस दिन मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए तरह- तरह की तैयारियां की जाती है।जिससे मां लक्ष्मी (Goddess Laxmi) का आशीर्वाद प्राप्त हो सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन आप जाने अनजाने में कुछ ऐसे कार्य देते हैं। जिन्हें करना दिवाली के दिन वर्जित माना जाता है और इन कार्यों को करने से मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं तो आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन क्या नहीं करना चाहिए।

दिवाली पर क्या न करें (Diwali Per Kya Na Kare)

1. दिवाली पूजन में ताजे फूलों का ही प्रयोग करें। एक दिन पहले से लाए गए फूलों का प्रयोग दिवाली पूजन में बिल्कुल भी न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपको दिवाली पूजन का पूर्ण फल प्राप्त नही होगा।

2. आपको दिवाली पर किसी को पैसा उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है। यदि कोई भिखारी इस दिन आपके द्वार पर आता है तो उसे धन की जगह कुछ खाने पीने की वस्तु दे दें।

3. दिवाली के दिन काली उड़द,काली मसूर की दाल को बिल्कुल भी ग्रहण न करें। इसके अलावा भी आपको इस दिन काले रंग की चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

4. आपको इस दिन भोजन बनाने में लहसून और प्याज का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। क्योंकि पूजा के भोजन में लहसून और प्याज का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया जाता और मां लक्ष्मी को सुंगधित चीजें अत्याधिक प्रिय हैं।

5.इस दिन घर में झगड़ा ने करें क्योंकि जिस घर में कलेश होता है उस घर में मां लक्ष्मी वास नहीं करती।

6. दिवाली के दिन झाडू को अधिक महत्व दिया जाता है। इसलिए झाडू को न तो लात मारें और न हीं झाडू को खड़ा करके रखें। अगर आप ऐसा करते हैं तो मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाएंगी।

7. आप दिवाली पर किसी को उपहार देते समय भेद भाव न करें। सभी को समान समझकर ही उपहार दें।

8. दिवाली के दिन मास मदिरा का प्रयोग न करें। क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाएंगी और आपका साथ हमेशा के लिए छोड़ देंगी।

9. आपको दिवाली के दिन पैसों का जुआ बिल्कुल भी नहीं खेलना चाहिए। क्योंकि जुआ खेलने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है। जिससे वह रुष्ट हो जाती हैं।

10.दिवाली की रात को घर से कूड़ा बिल्कुल भी न बाहर निकालें। क्योंकि रात के समय घर में झाडू नही लगाई जाती और न ही कूड़ा घर के बाहर फेंका जाता है। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।

Tags

Next Story