Diwali 2020 : दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा में जलाएं चौमुखी दीपक और पाएं ये वरदान

Diwali 2020 : दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा में जलाएं चौमुखी दीपक और पाएं ये वरदान
X
Diwali 2020 : दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी को कई चीजें अर्पित की जाती है। लेकिन यदि आप इस दिन मां लक्ष्मी की चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करते हैं तो आप मां लक्ष्मी से कई वरदान प्राप्त कर सकते हैं।

Diwali 2020 : दिवाली 14 नवबंर 2020 को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि दिवाली के दिन यदि कोई व्यक्ति मां लक्ष्मी की चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करता है तो उसकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है और उसे मां लक्ष्मी से कई सारे वरदान प्राप्त होते हैं।

दिवाली पर चौमुखी दीपक से मां लक्ष्मी की पूजा ( Diwali Par Chomukhi Deepak Se Maa Laxmi Ki Puja)

1 दिवाली पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के पूजन के मुख्य स्थान पर घी का एकमुखी दीपक रखें और उसमें दो बाती क्रॉस करती हुई बनाएं और इसमें से जो बाती भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तरफ हो उस जला दें। ध्यान रखें कि यह दीपक पूरी रात भर जलता रहे। इसके बाद गणेश जी और माता लक्ष्मी से अपने घर की सुख और समृद्धि के लिए कामना करें

2 दिवाली पर पूजा के मुख्य स्थान पर घी का एक चौमुखी दीपक जलाएं। इसके बाद आसन बिछाकर शुभम करोति कल्याणं, आरोग्य धनं सम्पदा, शत्रु विरोधी विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। ऐसा करने से आपको शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी।

3.धनतेरस के दिन एक चांदी का सिक्का खरीदें। दीपावली के दिन चांदी का सिक्का गुलाबी कपड़े में लपेटकर मां लक्ष्मी को दोनों हाथों से अर्पित करें और रातभर इस सिक्के को पूजा स्थान पर रहनें दे। दीपावली के अगले दिन सुबह उठकर उस सिक्के को गुलाबी कपड़े सहित धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपको धन का नुकसान नहीं होगा।

4. दिवाली के दिन सफेद रंग के दो गोमती चक्र लाएं । इन गोमती चक्रों को दिवाली पूजन के स्थान पर मुख्य दीपक में इन गोमती चक्रों को डाल दें। इसके बाद मां लक्ष्मी से धन प्राप्ति की प्रार्थना करें। रात भर इन गोमती चक्रों को मुख्य दीपक में पड़ा रहनें दें। अगले दिन उन गोमती चक्रों को निकालकर अपने धन के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपको कभी भी धन की कमीं नहीं रहेगी।

5. दिवाली पूजन में खील और बतासे को अधिक महत्व दिया जाता है। इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा में खील और बतासे का प्रयोग करें। इसमें बतासे जितने अधिक हो उतने ही अच्छा है। इसके बाद अगले दिन उन खील और बतासों को सुरक्षित रख लें।इसके बाद जब भी किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जांए तो इन्हीं खील और बतासे को खाकर जाएं। ऐसा करने से आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी।

Tags

Next Story