Diwali 2020: धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दीपावली पर दीयों से ऐसे करें पूजन, देवता होंगे प्रसन्न

Diwali 2020: दीपावली पर दीये जलाने का विशेष महत्व होता है। सभी घरों में धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दीपावली के दिन दीये जलाए जाते हैं। और अपने घरों को दीपक की रोशनी से जगमग किया जाता है। तो आइए आपन भी जानें दीपावली के महापर्व के दौरान दीपक पूजन और दीये जलाने की विधि के बारे में।
1. दीपावली पर दीये जलाने के लिए 11, 21, 31, 51, 101 या 151 अथवा उससे अधिक दीये भी आप ले सकते हैं। परन्तु ध्यान रखें कि दीये विषम और शुभ संख्या में ही होने चाहिए।
2.सभी दीयों को दीपावली के दिन दोपहर में एक बर्तन में पानी भरकर उसमें कुछ देर के लिए डूबोकर रख दें। और उसके बाद सभी दीयों को पानी से निकालकर थोड1ी देर के लिए उल्टे करके स्वच्छ जगह पर रख दें।
3. आप उन दीयों को एक थाली में स्वास्तिक बनाकर उसके ऊपर रख लें। ध्यान रहे के कम से कम 11 दीये तो आपको लेने ही चाहिए।
4. आप चाहे तो प्रत्येक दीये पर हल्दी रोली आदि भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से दीये और भी सुन्दर लगने लगेंगे।
5. एक थाली में जल, कुमकुम या रोली, काले तिल, चावल, खील, बताशे और कुछ फूल और मूंग मिश्रित चावल आदि पूजन के लिए रख लें।
6. शाम के समय शुभ मुहूर्त में सभी दीयों को सीधा करके उनमें रूई अथवा मौली की बत्ती बनाकर अथवा बाजार वाली बत्ती रखें। और उनमें अपने रीति रिवाज के अनुसार तेल अथवा घी भर दें।
7. सभी दीयों में तेल और घी आदि भर लें।
8. कहीं तो दीयों का जलाने के बाद पूजन होता है और कही जलाने से पहले। इसलिए जहां जैसे पूजन होता है आप अपनी रीति के अनुसार ही दीयों का पूजन करें।
दीया पूजन विधि (Diya worship method)
दीये जलाने के बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए अथवा जिस जिसके नाम से आप दीया जला रहे हैं। उसका ध्यान करते हुए जल में फूल को भिगोकर हल्का सा पानी दीयों के ऊपर छिड़कें। और फिर रोली अथवा कुमकुम के छीटें दीयों पर लगाएं। अब आप चावल दीयों को अर्पित करें। उसके बाद आप मूंग-चावल चढ़ाए और खील-बताशों को दीयों के समक्ष चढाएं। सारी वस्तुए आप तीन-तीन बार चढ़ाएं। और सबसे बाद में आप फूल चढ़ाएं और फिर दीयों को नमस्कार करें।
धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दीपावली तीनों दिन इसी प्रकार पूजन करके आप दीयों को अपने घर के सभी स्थानों में लगाएं। और कोशिश करें कि अधिक से अधिक दीये आप जलाएं। क्योंकि अधिक से अधिक दीये जलाना ही शुभ होता है। और आप कोशिश करें कि किसी मंदिर और देवस्थान में भी आप दीपावली के दिन दीये जलाएं।
दीपावली के दिन दीपदान का बहुत महत्व होता है। इसलिए आप किसी नदी अथवा तालाब के किनारे भी दीया जलाएं। क्योंकि हिन्दू धर्म के अनुसार दीपदान करना बहुत ही शुभ और फलदायी होता है।
दीपावली के दिन आप दो दीये पितृों के नाम के रखें। इसके अलावा पांच दीये अन्य पितृों के नाम के रखें। किन्तु ध्यान रखें कि पितृों के नाम के दीयों में आप काले तिल पूजन के दौरान अवश्य डालें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS