Diwali 2020 : दिवाली के बाद इस विधि से हटाएँ मां लक्ष्मी की चौकी, सदा रहेगा आप पर माँ का आशीर्वाद

Diwali 2020 : दिवाली के बाद इस विधि से हटाएँ मां लक्ष्मी की चौकी, सदा रहेगा आप पर माँ का आशीर्वाद
X
Diwali 2020 : दिवाली 14 नवंबर 2020 (Diwali 14 November 2020) को मनाई जाएगी। इस पर्व पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की स्थापना करके उनकी पूजा की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको दिवाली के अगले दिन माता लक्ष्मी की चौकी (Goddess Laxmi Chowki) किस प्रकार से हटानी चाहिए। जिससे आपको सदैव माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो सके आइए जानते हैं...

Diwali 2020 : दिवाली का त्योहार (Diwali Festival) दीपों का पर्व कहलाता है। इस दिन मां लक्ष्मी (Goddess Laxmi) की विशेष रूप से पूजा की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको माता लक्ष्मी की चौकी कब हटानी चाहिए और पूजा में प्रयोग सभी सामग्री का क्या करना चाहिए। अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं दिवाली के बाद माता लक्ष्मी की चौकी हटाने की विधि।

दिवाली के बाद मां लक्ष्मी की चौकी हटाने की विधि (Diwali Ke Baad Maa Laxmi Ki Chowki Hatane Ki Vidhi )

1.मां लक्ष्मी की चौकी आपको दिवाली के अगले दिन यानी गोवर्धन पूजा के दिन ही हटानी चाहिए। लेकिन चौकी हटाने से पहले भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें।

2. यदि आपने दिवाली पर कलश की स्थापना की है तो कलश को हटाने से पहले उस पर जो नारियल रखा है उसे उतार लें। उसके बाद उस कलश पर एक चावल की कटोरी रख लें और उस पर दीप जला लें। यदि आप दीप नहीं जला सकते तो आप उसमें अगरबत्ती या धूपबत्ती जला लें।

3.इसके बाद सभी पूजा का सामग्री एक जगह पर एकत्रित कर लें और मां लक्ष्मी पर चढ़ाई गई खील और बताशों को उस पूजा सामग्री से अलग रख लें। इसके साथ ही माता लक्ष्मी को चढ़ाया गया कमल का फूल और कौड़िया आदि भी अलग रख लें।

4.दिवाली पर आपने जिस भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की थी। उसे उठाकर अपने मंदिर में रख लें।

5.इसके बाद उस सभी पूजा सामग्री को किसी किसी पवित्र नदी, तलाब या सरोवर में विसर्जित कर दें।

6.इसके बाद चौकी पर से कपड़ा उठा लें। अगर आपने उस कलश में चावल को रखे हैं तो उस चावल को उठाकर अपने खाने के अन्न में मिला लिजिए। ऐसा करने से घर में कभी भी अन्न की कमीं नही होती।

7.इसके बाद माता को स्थापित करने वाली चौकी को हटा लिजिए और उसकी जगह पर दो दीपक जला दें और दो फूल भी वहां पर रख दें। क्योंकि माता की चौकी के स्थान को खाली नहीं छोड़ा जाता।

8.दिवाली की पूजा में माता लक्ष्मी को चढ़ाए गए खील और बताशे यदि संभव हो तो किसी गाय को खिला दें।

9. इसके बाद माता लक्ष्मी को चढ़ाया गया कमल का फूल और कौड़िया अपनी तिजोरी में रख दें।

10.अंत में यदि संभव हो तो किसी निर्धन व्यक्ति या ब्राह्मण को अन्न और दक्षिणा अवश्य दें।

Tags

Next Story