Diwali 2020: दिवाली पर ऐसे करें पूजा की चौकी की स्थापना, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, देंगी सुख-संपन्नता का आशीर्वाद

diwali 2020: दिवाली के त्यौहार पर सबसे अधिक महत्व लक्ष्मी पूजन का होता है। सभी लोग दीपावली के पहले से ही अपनी तैयारियों को आरंभ कर देते हैं। और लक्ष्मी पूजन करते हैं। वैसे तो लोग अपने रीति रिवाजों के अनुसार ही लक्ष्मी पूजा करते हैं। बही कुछ लोग शास्त्रोक्त विधि से मां लक्ष्मी का पूजन करते हैं। तो आइए आप भी जानिए पंडित विजयपाल शास्त्री के अनुसार इस बार दीपावली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किस प्रकार करें उनकी पूजा।
1.पूजा के स्थान को साफ़ करने के बाद फर्शपर एक ओर मुट्ठीभर अनाज फैला दें। और उस अनाज के ऊपर मिट्टी या चांदी का कलश रख दें।
2. कलश का पानी से तीन चौथाई भाग भर दें।
3. कलश के अंदर पान, सुपारी, फूल, चावल तथा चांदी अथवा एक रुपसे का सिक्का डाल दें।
4. कलश के मुख पर पल्लव रख दें तथा मिट्टी के एक छोटे से पात्र में चावल रख कर कलश का मुख उससे ढक दें।
5. पूजा के लिए तैयार किया गया यह कलश ब्रह्मांड का प्रतीक होता है।
6. कलश के समीप एक चौकी पर पिसी हल्दी से कमलदल बनाएं और उस पर लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर दें।
7. चौकी के आस-पास में कुछ रुपये के सिक्के भी बिखेर दें।
8. पूजा की चौकी पर लक्ष्मी पूजन में भगवान गणेश की पूजा भी इस दौरान जरुरी होती है इसलिए चौकी पर लक्ष्मी जी के साथ गणेश की प्रतिमा भी स्थापित कर दें।
9. भगवान गणेश को मां लक्ष्मी के दाहिने भाग में स्थापित करें।
10. चौकी की बाई ओर कलश तथा दाहिनी ओर दीपक रखें।
11. मां लक्ष्मी के सामने चंदन से अष्टदल बना कर उसके ऊपर सोने अथवा चांदी के सिक्के और श्री यंत्र आदि रख सकते हैं।
12. मां लक्ष्मी औँर भगवान श्रीगणेश तथा कुबेर और धन्वंतरि आदि की प्रतिमा स्थापित करने के बाद उनके सामने मिट्टी के पांच दीये जलाएं।
13. प्रतिमा के सामने खील-बताशे और फल, मिठाइयां आदि का प्रसाद रखें।
14. धूप अथवा अगरबत्ती जलाएं उसके बाद शुद्ध चित्त और मन से परिवार सहित चौकी के आसपास बैठें।
15. कमल पर विराजमान लक्ष्मी जी का ध्यान करें तथा "ॐ कमलवासिन्यै नमः" का पांच या उससे अधिक बार उच्चारण करें तथा अपने और परिजनों की सुख, समृद्धि और संपन्नता के लिए मां लक्ष्मी जी से प्रार्थना करें।
16. पांचों देवताओं की आराधना करने के बाद पूरा परिवार प्रसाद ग्रहण करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS