Diwali 2021: दीपावली पर करें मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप, परिवार में आएगी खुशहाली

Diwali 2021: दीपावली पर करें मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप, परिवार में आएगी खुशहाली
X
Diwali 2021: दीपों का पर्व दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के पूजन का खास महत्व होता है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन करने की परंपरा है। माना जाता है कि, दीपावली के दिन गणेश-लक्ष्मी पूजन करने से सुख-समृद्धि और धन-ऐश्वर्य की वृद्धि होती है। इसीलिए इस दिन शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है। वहीं अगर मां लक्ष्मी के पूजन के दौरान उनके मंत्रों का जप किया जाए तो मां लक्ष्मी शीघ्र ही अपनी कृपा कर देती हैं और धन-धान्य से उस व्यक्ति के भंडार भर देती हैं।

Diwali 2021: दीपों का पर्व दीपावली के दिन मां लक्ष्मी के पूजन का खास महत्व होता है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन करने की परंपरा है। माना जाता है कि, दीपावली के दिन गणेश-लक्ष्मी पूजन करने से सुख-समृद्धि और धन-ऐश्वर्य की वृद्धि होती है। इसीलिए इस दिन शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी जी का पूजन किया जाता है। वहीं अगर मां लक्ष्मी के पूजन के दौरान उनके मंत्रों का जप किया जाए तो मां लक्ष्मी शीघ्र ही अपनी कृपा कर देती हैं और धन-धान्य से उस व्यक्ति के भंडार भर देती हैं। तो आइए जानते हैं इस बार दिवाली के अवसर पर मां लक्ष्मी के किन मंत्रों का जप करें और सुख-समृद्धि के लिए किस प्रकार दीये जलाएं।

ये भी पढ़ें: Diwali 2021: दीपावली के दिन किस लग्न और मुहूर्त में करें लक्ष्मी गणेश का पूजन, घर में होगी धन की वर्षा

दीपावली यानि गुरुवार की रात अपने घर के मुख्य दरवाजे पर बाहर के हिस्से में दोनों तरफ 1-1 दिया गेहूं के ढेर पे जलाएं और कोशिश करें कि दीया पूरी रात जले। आपके घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होगी। जिनके घर में आर्थिक परेशानी हो वो घर में मां लक्ष्मी का विधिवत पूजन करें और उनके मंत्रों का जप करें।

लक्ष्मी मंत्र

ॐ महालक्ष्मऐ नमः

ॐ विष्णुप्रियाऐ नमः

ॐ श्रीं नमः

दिवाली की रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें और अर्घ्य देते समय चंद्रमा के मंत्रों का जप करें।

चंद्र देव के मंत्र

ॐ सोमाय नमः ।

ॐ चन्द्रमसे नमः ।

ॐ रोहिणी कान्ताय नमः ।

ॐ सोमाय नमः ।

ॐ चन्द्रमसे नमः ।

ॐ रोहिणी कान्ताय नमः ।

वहीं दिवाली की रात को चांदी की छोटी कटोरी या दीये में कपूर जलने से दैहिक, दैविक और भौतिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। दिवाली के दिन स्फटिक की माला से मां लक्ष्मी के मंत्रों का जप करने से आपके घर में मां लक्ष्मी आती हैं और अपना स्थायी वास बना लेती हैं।

ॐ महालक्ष्मऐ नमः।

ॐ विष्णुप्रियाऐ नमः।

ॐ श्रीं नमः।

दिवाली की रात गणेशजी को लक्ष्मी जी के बाएं रख कर पूजा की जाये तो कष्ट दूर होते हैं. अगर घर में खींचातानी हो या दुकान में बरकत नहीं हो तो हर रविवार को एक लोटे में जल भर कर 21 बार गायत्री मंत्र (ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात) का जप करके जल को दीवारों पर छींटे दे पर ध्यान रहे कि, पैरों के नीचे जल ना आये इसलिए दीवारों पर ही जल के छींटे दें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story